Posted inक्रिकेट

रामविलास पासवान से सुशील मोदी तक, जाति-धर्म की दीवार तोड़ इन 6 बिहारी नेताओं ने की शादी

रामविलास पासवान से सुशील मोदी तक, जाति-धर्म की दीवार तोड़ इन 6 बिहारी नेताओं ने की शादी

बिहार विधानसभा चुनाव जोरों पर है। जनसभाएं, चुनावी रैलियों और जुबानी हमलों का दौर जारी है। बिहार की राजनीति में जाति औऱ धर्म को बहुत बड़ा फैक्टर माना जाता है। पूर्व में भी जातिधर्म की सही सेटिंग बिठाकर ही कई दल सत्ता का सुख चखे हैं। बात बिहार के राजनेताओं की करें तो कई ऐसे नेता रहे हैं जिन्होंने निजी जीवन में जातिधर्म से ऊपर उठ प्रेम विवाह किया और समाज को बदलाव का एक रास्ता दिखाया। आइए ऐसी ही कुछ जोड़ियों पर एक नजर डालते है।

शाहनवाज हुसैन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने जाति धर्म की दहलीज को लांघकर शादी की है। मुस्लिम समुदाय के शाहनवाज हुसैन ने हिंदू धर्म की रेनू से शादी की है। गौरतलब है कि 1992 के बाबरी विध्वंस और 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद हिंदूमुसलमान में जिस वक्त कड़वाहट चरम पर थी उसी समय शाहनवाज और रेनू का प्यार भी चरम पर था। 1994 में दोनों ने शादी रचा ली थी।

रामविलास पासवान

लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान ने जाति से ऊपर उठकर लव मैरिज की थी। उन्होंने रीना शर्मा से दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी का नाम राजकुमारी देवी है। सवर्ण परिवार की रीना भी एयर होस्टेस थीं। चिराग पासवान रामविलास और रीना के ही बेटे हैं।

नेता श्याम रजक

राष्ट्रीय जनता दल के नेता श्याम रजक ने भी जाति के बंधन से निकलकर शादी रचाई है। उन्होंने पेशे से पत्रकार अल्का से प्रेम विवाह किया है। श्याम रजक पिछड़ी जाति से हैं तो अल्का सवर्ण जाति की थीं। समाज के डर से परिवार वाले दोनों की शादी के खिलाफ थे। हालांकि, इन लोगों ने हार नहीं मानी और लगातार अपने परिवार के सदस्यों को मनाने की कोशिश की। कोशिश रंग लाई और 7 साल बाद दोनों के परिवार वाले इस शादी के लिए तैयार हो गए।

डिप्टी सीएम सुशील मोदी

बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इसाई धर्म की जेसिस जॉर्ज संग प्रेम विवाह किया है। दोनों की मुलाकात रेल सफर के दौरान हुई थी।

पप्पू यादव

पूर्व सांसद पप्पू यादव ने रंजीता रंजन से शादी की है। रंजीता सिख धर्म की हैं तो पप्पू यादव हिंदू परिवार से। दोनों ने लव मैरिज की है औऱ दोनों की लवस्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है।

मंत्री राजीव प्रताप रूडी

बिहार बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने हिमाचल प्रदेश की रहने वालीं नीलम से लव मैरिज की है। नीलम पेशे से एयरहोस्टेस थीं। जब रूडी नागरिक उड्डयन मंत्री बने तो नीलम ने नौकरी छोड़ दी थी। (नारंगी ड्रेस में नीलम औऱ ब्लैक ड्रेस में राजीव प्रताप की बेटी हैं।

ये भी पढ़े:

बिहार चुनाव 2020: पिता को जिताने के लिए मैदान में उतरी एक्ट्रेस, किया रोड शो |

चिराग पासवान से लेकर तेज प्रताप यादव तक, बिहार राजनीति के ये बड़े चेहरे आज तक हैं कुंवारे |

बिहार पूर्व डीजीपी रहे गुप्तेश्वर पाण्डेय का पत्ता साफ़, नही मिला टिकट |

बिहार चुनाव का ऐलान सितंबर में, कोरोना पॉजिटिव भी डाल सकेंगे वोट |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version