Posted inक्रिकेट

एनवीएस रिक्रूटमेंट 2020 :शिक्षक दिवस पर नवोदय विद्यालय ने निकली 454 शिक्षक पदों की भर्ती , ऐसे करें आवेदन

एनवीएस रिक्रूटमेंट 2020 :शिक्षक दिवस पर नवोदय विद्यालय ने निकली 454 शिक्षक पदों की भर्ती , ऐसे करें आवेदन

यदि आप नवोदय विद्यालय में नौकरी तलाश कर रहे हैं तो शिक्षक दिवस के मौके पर अध्यापक बनने का मौका नवोदय विद्यालय समिति लेकर आई है। शिक्षक भर्ती अधिसूचना की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी सौगात है। कुल 454 पदों पर भर्ती के लिए एनवीएस ने विभिन्न विषयों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) और फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर में अधिसूचना जारी की है।

अगर आप इस पदों को भरना चाहते है तो आप नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक वेबसाइट, navodaya.gov.in पर विजिट करके या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से एनवीएस टीचर रिक्रूटमेंट 2020 का लेटेस्ट विज्ञापन और आवेदन करने के लिए अप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

यदि आप इन पदों के योग्य हैं, तो ध्यान देना चाहिए कि एनवीएस 454 शिक्षक भर्ती 2020 के लिए आवेदन ईमेल के जरिये किये जाने हैं और इसके लिए अंतिम तिथि 11 सितंबर 2020 निर्धारित की गयी है।

इन पदों के लिए कर सकते हैं आवेदन
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के लिए कुल 98 पद

पीजीटी आईटी – 2 पद

पीजीटी गणित – 10 पद

पीजीटी जीव विज्ञान – 17 पद

पीजीटी रसायन विज्ञान – 14 पद

पीजीटी भौतिक विज्ञान – 14 पद

पीजीटी हिन्दी – 16 पद

पीजीटी अंग्रेजी – 6 पद

पीजीटी भूगोल – 6 पद

पीजीटी इतिहास – 10 पद

पीजीटी अर्थशास्त्र – 3 पद

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर के कुल 283 पद

टीजीटी सामाजिक अध्ययन – 32 पद

टीजीटी मराठी – 08 पद

टीजीटी गुजराती – 13 पद

टीजीटी आर्ट – 17 पद

टीजीटी संगीत – 13 पद

टीजीटी हिन्दी – 48 पद

टीजीटी अंग्रेजी – 31 पद

टीजीटी गणित – 48 पद

टीजीटी विज्ञान – 28 पद

पीईटी (फिमेल) – 13 पद

पीईटी (मेल) – 20 पद

लाइब्रेरियन – 12 पद

फैकल्टी-कम-सिस्टम-ऐडमिनिस्ट्रेटर – 73 पद

ये होगा वेतन –

नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से टीजीटी और पीजीटी के लिए निकाले गए सैकड़ों पदों के लिए अलग-अलग वेतन निश्चित किया गया है। समिति की तरफ से पीजीटी पदों के लिए नॉमर्ल स्टेशन पर 25,750 रुपये प्रतिमाह, हार्ड स्टेशन पर 32,500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। टीजीटी पदों के लिए नॉमर्ल स्टेशन पर 26,250 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा और वहीं हार्ड स्टेशन पर तैनाती पाने वाले शिक्षकों को 31,250 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा।

उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन

एनवीएस की तरफ से निकाली गई भर्ती (NVS Recruitment 2020) के लिए अभ्यर्थियों को नवोदय की साइट पर जाना होगा। समिति की तरफ से निकाले गए 454 टीजीटी, पीजीटी और फैकल्टी-कम-सिस्टम-एडमिनिस्ट्रेटर पदों के लिए ऑनलाइन फॉर्म नहीं भरे जाएंगे। इन पदों (NVS Recruitment 2020) के लिए आपको अधिसूचना के साथ उपलब्ध कराये गये अप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरना होगा। फिर अभ्यर्थी को अपने सभी सर्टिफिकेट्स को अटैच करते हुए दिये गये ईमेल आईडी CONPUNE20@GMAIL.COM पर 11 सितंबर 2020 की शाम 5 बजे तक मेल करना होगा।

 

 

 

ये भी पढ़े:

PUBG बैन के बाद चीन की टेनसेंट को लगा बड़ा झटका |

प्रेग्नेंट अनुष्का से दूर UAE में मस्ती कर रहे हैं विराट कोहली, बाथरूम की तस्वीर से खुला राज |

जब सुशांत की बहनों ने 500 के नोट उड़ाकर मनाया था भाई की सफलता का जश्न, देखें फोटो |

WHO ने दी बुरी खबर, 10 महीने और नहीं बन सकती कोरोना वैक्सीन |

खुशखबरी: RBI ने बदल दिए लोन देने के नियम, अब इन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा |

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version