Posted inक्रिकेट

यूपी-टीईटी परीक्षा 2020 : 7 मार्च को हो सकती है टीईटी परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल

यूपी-टीईटी परीक्षा 2020 : 7 मार्च को हो सकती है टीईटी परीक्षा, जानिए पूरी डिटेल

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी 2020) 7 मार्च को कराई जा सकती है। टीईटी का संशोधित प्रस्ताव शासन को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से भेजा गया है। हालाँकि परीक्षा कराने का प्रस्ताव पहले फरवरी अंत में भेजा गया था, लेकिन शासन से अनुमति देर से मिलने के कारण अब 7 मार्च को यह परीक्षा हो सकती है। यदि ऐसा नहीं होता है, तो पंचायत चुनाव के बाद हो सकती है।

मार्च में परीक्षा कराने की तैयारी

पहले यूपी टीईटी की परीक्षा पूर्व में फरवरी के अंत तक कराने की योजना थी लेकिन शासन से अनुमति मिलने में देरी की चलते अब 7 मार्च को परीक्षा कराने की तैयारी है। शासन को इस संबंध में प्रस्ताव भेज दिया गया है। अनुमति के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। वही यूपी टीईटी की परीक्षा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं, लेकिन शासन से अनुमति मिलते ही ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस पूरी प्रक्रिया में एक माह तक का समय लग सकता है. इसके बाद ही केंद्र का निर्धारण होगा और परीक्षा कराई जाएगी।

पिछले साल नहीं हो सका था परीक्षा का आयोजन

साल 2020 में कोरोना की वजह से टीईटी का आयोजन नहीं हो सका था। राज्य सरकार ने नवंबर मध्य में टीईटी कराने की अनुमति दी थी, लेकिन फिर बाद में इसे स्थगित कर दिया गया था। इस परीक्षा में लगभग 10 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।

ऐसा रहेगा परीक्षा पैटर्न

यूपी टीईटी परीक्षा में दो पेपर होते हैं। पहला पेपर कक्षा 1 से 5 तक के लिए और दूसरा पेपर कक्षा 6 से 8 तक के लिए होता है। यूपी टीईटी परीक्षा के दोनों पेपर में सभी सवाल बहुविकल्पीय होते हैं। यूपी टीईटी परीक्षा के दोनों पेपर में 150-150 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होता है और हर पेपर की परीक्षा के लिए 150 मिनट का समय दिया जाता है।

Exit mobile version