दिल्ली में बढ़ते कोरोना की वजह से सरकार की नींद उड़ी हुई थी, पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार दिल्ली की केजरीवाल सरकार से मिलकर बढ़ते मामले को रोकने में लगी हुई थी. अब जाकर दिल्ली वालों के लिए अच्छी खबर आई है. दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में जितने कोरोना के मरीज आए उसके दोगुने मरीज इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार पिछले24 घंटे में 7725 मरीज ठीक हुये हैं।
मात्र 24 घंटे में आए 3629 केस
दिल्ली में शानिवार को चिंता पैदा कर देने वाली ये भी खबर है कि दिल्ली में पॉजिटिव केस की संख्या में काफी तेजी से बढोत्तरी हुई है, पिछले24 घंटे में कोरोना के 3629 केस नए सामने आये हैं। दिल्ली में अब कुल एक्टिव केस 23340 हो गए है। वहीं कोरोना मरीज की ठीक होने की इजाफा में भी बृद्धि हुई है।
पिछले 24 घंटे में 77 लोगों ने गंवाई जान
दिल्ली में कोरोना के कुल मामले बढ़ कर 56745 हो गए हैं। वहीं पिछले 24 घंटो में 77 मरीजो की मौत हुई है, जिससे अब तक कुल मौत की संख्या बढ़ कर 2112 हो गयी है।
बढ़ गयी है टेस्टिंग की संख्या
पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग ने टेस्ट को बढ़ा कर 17533 कोरोना टेस्ट किया है। विदेशो में जिन देशों में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, उन देशों में ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग हुई है, थोड़े से लक्षण पाए जाने के बाद उनका इलाज कर उन्हें स्वस्थ्य किया गया है। बीते दिन पिछली 24 घंटो में दिल्ली में 17533 लोगों के टेस्ट लिए गये, जो अब तक का एक दिन में रिकॉर्ड टेस्ट है। दिल्ली में अबतक कुल 3,51,909 लोगों के टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली में होम क्वारनटीन कोरोना मरीज की संख्या बढ़कर 12611 हो गई है, इसी तरह से टेस्ट चलता रहा और मरीज ठीक होते रहे तो जल्द ही हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
HindNow Trending: दुनिया के 10 सबसे अमीर लोग | नेपाल को महंगी पड़ी भारत से दुश्मनी | भारत में बेकाबू हुआ कोरोनावायरस चार लाख पार पहुंची संख्या |