कोरोनावायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में अब तक कोरोनावायरस के 7, 94, 842 केस हो चुके हैं वहीं 21,623 लोगों की मौत हो गई है। पिछ्ले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 25,790 मामले सामने आए हैं वहीं इस दौरान 479 लोगों की मौत हो गई है। लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए सरकारें अड़े कदम उठा रहीं हैं।
यूपी में लगा लॉकडाउन
लॉकडाउन कर दिया है। आपकों बता दे कि राज्य में कोरोनावायरस के लगभग 30 हजार मामले सामने आ चुके हैं।
मुंबई में पुलिसकर्मी की मौत
सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ रहे हैं। जिसका असर महाराष्ट्र पुलिस पर भी देखने को मिला है। अब तक राज्य पुलिस के अब तक 5हजार से ज्यादा जवान कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 1 और जवान ने अपना दम तोड़ दिया है।
पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लागू
दिल्ली के बाद पंजाब में भी प्लाज्मा बैंक खोला जाएगा ये ऐलान पंजाब सरकार ने कर दिया है। इस मामले में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कैबिनेट मीटिंग के दौरान इस फैसले पर मोहर लगा दी है
आर्थिक दिक्कतों का सामना
कोरोनावायरस की वजह से देशभर में लोगों के रोजगार पर बुरा असर रहा है जहां सैकड़ों नौकरीपेशा लोगों का रोजगार छिन गया, वहीं लॉकडाउन की वजह से कई अन्य के रोजगार में मुश्किल आई है। इनमें जिम मालिक और फिटनेस ट्रेनर भी हैं। तमिलनाडु में जिम बंद रहने की वजह से नुकसान उठा रहे एक जिम मालिक ने कहा कि वे अब अपनी जिम का किराया तक नहीं दे पा रहे हैं और ये आर्थिक दिक्कत अब बढ़ रही है। छत्तीसगढ़ सरकार पहले ही जिम खोलने की परमिशन मांग चुकी है।