Posted inक्रिकेट

IND vs NEP: नेपाल के खिलाफ प्लेइंग 11 में हुआ बदलाव, शुभमन-शार्दुल हुए बाहर, तो 229 विकेट लेने वाले की हुई एंट्री 

Shubman-Shardul Will Be Out Of Playing 11 Against Nepal, Then 229 Wicket Taker Will Enter

IND vs NEP: टीम इंडिया (Team India) को एशिया कप 2023 का अपना दूसरा और ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नेपाल के खिलाफ खेलना है। यह मैच भी श्रीलंका के पल्लेकेले में खेला जाएगा। शनिवार को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के साथ अपने अभियान की शुरुआत की, लेकिन रोहित एंड कंपनी के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत उम्मीद मुताबिक अच्छी नहीं हुई।

भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए इस बहु प्रतीक्षित मैच का बारिश के कारण कोई परिणाम नहीं निकल सका। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, लेकिन वे अपने इस फैसले को सही साबित नहीं कर सके। पूरी टीम 48.5 ओवर में 266 के स्कोर पर ढेर हो गई। ऐसे में अब नेपाल के खिलाफ मुकाबले में टीम में कुछ अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है।

नेपाल के खिलाफ इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Ishan Kishan

पाकिस्तान के खिलाफ गिल के खराब प्रदर्शन ने टीम में उनकी जगह पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने चिर प्रतिद्वंदियों के विरुद्ध 32 गेंदों में एक चौके की मदद से सिर्फ 10 रन बनाए। दूसरी तरफ ईशान किशन ने इस मैच में भारत के लिए रक्षक की भूमिका अदा की। ईशान ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की। ऐसे में नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ ईशान को ओपनिंग का जिम्मा भी दिया जा सकता है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी के डिपार्टमेंट में शार्दुल ठाकुर की भी छुट्टी हो सकती है और उनकी जगह मोहम्मद शमी प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रांसजेंडर खिलाड़ी को मिली वर्ल्ड कप में एंट्री, इस बड़ी वजह से अचानक बदले क्रिकेट के नियम!

सूर्या को भी मिल सकता है मौका

Suryakumar Yadav

ईशान किशन अगर पारी की शुरुआत करते हैं, तो मध्यक्रम में एक बल्लेबाज की जगह खाली हो जाएगी, जिसे भरने के लिए वर्तमान समय में सूर्यकुमार यादव ही सबसे अच्छे विकल्प हैं। भले ही सूर्या का वनडे प्रारूप में प्रदर्शन अभी तक अच्छा नहीं रहा है, लेकिन टी20 प्रारूप में पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने धमाल मचाया है, उससे पता चलता है कि उनके अंदर काफी क्षमता है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास नेपाल (IND vs NEP) के खिलाफ सूर्या के अंदर के आत्मविश्वास को जगाने का अच्छा मौका होगा। इस तरह नेपाल के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया में चार बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

नेपाल के खिलाफ मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI –

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: VIDEO: विकलांग पाकिस्तानी फैन के लिए विराट कोहली ने किया ऐसा काम, देखकर 140 करोड़ भारतवासी ठोक रहे हैं सलाम 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...

Exit mobile version