अमेरिकी संसद में 6 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन के की आड़ में जमकर उपद्रव हुआ. लोगों ने संसद के बाहर ट्रंप के समर्थन में झंडे भी फहराए इस बीच भारत को भी इस घटना से तब जोड़ कर देखा जाने लगा, जब लोगों के झुंड के बीच एक व्यक्ति को भारत का झंडा फहराते देखा गया. वही अमेरिका में रहने वाले दीपक गुप्ता ने इस बात की शिकायत की. फिलहाल भारतीय मूल के इस नागरिक पर दिल्ली के कालकाजी थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.
अमेरिका में उपद्रव के दौरान फहरा रहा था तिरंगा
विसेंट जेवियर नाम का ये शख्स 6 जनवरी को अमेरिका के हिल कैपिटल के बाहर तिरंगा लहरा रहा था. वही जब इस उपद्रव की तश्वीरे सोशल मीडया पर वायरल हुयी तो सब हैरान रह गये. वजह थी इस उपद्रव के बीच तिरंगा को होना. इस पर सवाल खड़े होने लगे और ट्विटर पर लोगों ने अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया. इस बीच कांग्रेस के अध्यक्ष वरुण गाँधी ने शशि थरूर पर निशाना साधते हुए कहा, ‘ ये तो शशी थरूर का दोस्त है’.
जिसके बाद विवाद खड़ा होने पर इस शख्स का एक ट्विट सामने आया जिसमें तिरंगा फहराने वाले शख्स ने कहा कि वह हिंसा में शामिल होने नहीं गया था, बल्कि वह तो डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुयी धोखाधड़ी के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने गया था. दीपक गुप्ता की शिकायत के बाद इस शख्स के खिलाफ गलत इरादों से तिरंगा फहराने के जुर्म में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है.
विसेंट जेवियर ने सफाई में कहा
विसेंट जेवियर ने इस मामले में अपनी सफाई देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट से अमेरिका की संसद में हुए दंगो की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”अमेरिकी देशभक्त – वियतनामी, भारतीय, कोरियाई और ईरानी मूल, और इतने सारे अन्य देशों और नस्लों से, जो मानते हैं कि बड़े पैमाने पर मतदाता धोखाधड़ी हुई है कल ट्रम्प के साथ एकजुटता में रैली में शामिल हो गए। शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारी जो हमारे अधिकारों का प्रयोग कर रहे थे!”.
@ShashiTharoor @varungandhi80
American patriots – Vietnamese, Indian, Korean & Iranian origins, & from so many other nations & races, who believe massive voter fraud has happened joined rally yesterday in solidarity with Trump. Peaceful protestors who were exercising our rights! pic.twitter.com/aeTojoVxQh— Vinson Xavier (@VinsonPXavier) January 8, 2021