Posted inक्रिकेट

Weather Forecast Updates : इन 2 राज्यों में तेज बारिश, जानिए उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

Weather Forecast Updates : इन 2 राज्यों में तेज बारिश, जानिए उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

पूरे देश में कड़ाके की सर्दी ने अपनी दस्तक दे दी है. इसके साथ कई अन्य राज्यों में मौसम तेजी से बदल चुका है. दिल्ली से लेकर के भारत के अन्य राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है. इस बार समय से पहले ठंड ने अपनी दस्तक दे दी है. खबरों के मुताबिक दक्षिण भारत से लेकर के नॉर्थईस्ट मॉनसून लगातार प्रभावित हुए हैं. दक्षिण भारत के कई राज्यों में जबरदस्त वर्षा भी देखी गई है. 19 नवंबर यानि कि आज मध्य और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी होने की संभावना है. झारखंड राज्य में मौसम विभाग ने छठ पूजा के दिन बारिश का अनुमान लगाया है.

छठ पूजा के दिन सुबह अर्घ के समय 4 डिग्री का तापमान रह सकता है. आज झारखंड में जबरदस्त बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा बिहार और उत्तर प्रदेश में भी बारिश होने की कुछ संभावना जताई जा रही हैं. आइए जानते हैं भारत के अलग-अलग राज्यों में मौसम का पूरा हाल

20 नवंबर को झारखंड में हल्की बारिश का अनुमान

मौसम विभाग की मानें तो 5 दिन के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया गया है. जिसके मुताबिक मंगलवार से ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन हैं, जो अरब सागर में अभी भी मौजूद है झारखंड के आसमान में बादल लगातार छाए हुए नजर आ रहे हैं. 2 दिन लगातार बारिश भी हो सकती हैं. वहीं 20 नवंबर को हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाओं का अनुमान लगाया गया है. इसके बाद 21 और 22 नवंबर को बादल साफ रहेंगे.

तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में तापमान में गिरावट

उत्तर से आने वाली हवाओं का असर 20 नवंबर से तेलंगना और छत्तीसगढ़ में देखने को मिल सकता है. जिसके बाद दोनों ही राज्यों में आज न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. इसके साथ ही मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है.

 

उत्तर भारत में बन सकती है ठंड

उत्तर भारत में भी पहाड़ों से लगातार सर्द हवाएं आ रहीं हैं. जिनके बाद बर्फबारी भी हो सकती है. इस बर्फबारी के साथ उत्तर भारत में समय-समय पर कड़ाके की ठंड शुरू हो होने की संभावना है .

ओडिसा पर एंटी साइक्लोन सर्कूलेशन

एंटी साइक्लोन सर्कूलेशन होने के कारण ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में आद्र हवाएं लगातार उठ रही हैं, जिसके कारण बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में भी हवाओं में नमी बनी रह सकती हैं. इसके अलावा घने बादल भी छाए रहेंगे.

 

दिल्ली के आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब

दिल्ली के आनंद विहार में एक बार फिर वायु गुणवत्ता सूचकांक में खराबी देखने को मिल रही हैं. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार AQI 305 यानी कि बहुत ही खराब श्रेणी में है. लोधी रोड पर 181 यानी मध्यम श्रेणी, 287 पर RK पुरम में गरीब श्रेणी. वहीं IG6 एयरपोर्ट T3 मध्यम श्रेणी में.

 

निचले इलाकों में बारिश संभावना

मध्यम और ऊंचाई वाले पर्वतीय क्षेत्रों में 19 नवंबर से बर्फबारी होने की संभावना जताई जा रही हैं. इसके अलावा निचले इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली है. इस मौसम के बाद 48 घंटों में मौसम साफ रहा सकता है. लेकिन 48 घंटों के बाद फिर से मौसम में बदलाव आएगा. इसके बाद कड़ाके की ठंड बढ़ सकती हैं.

 

 

उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी

उत्तर भारत में आने वाले दिनों में इन क्षेत्रों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. पहाड़ी क्षेत्रों में दिन में भी कड़ाके की ठंड के साथ शीतल हवा चलेगी. अगले हफ्ते तक इसी तरह के हालात बने रहेंगे. 22 नवंबर के बाद पश्चिम विक्षोभ उत्तर भारत के पहाड़ों पर दिखाई देने वाला है.

मेरा नाम उर्वशी श्रीवास्तव है. मैं हिंद नाउ वेबसाइट पर कंटेंट राइटर के तौर पर...

Exit mobile version