कोरोना ने पूरी दुनिया में भारत के बाद सबसे ज्यादा तबाही अमेरिका में मचायी है. वहां से आज भी कोरोना लोगों को अपने आगोश में लेकर मौत की नींद सुला रहा है. वही न्यूयार्क से भी कोरोना के चलते तबाही की खबरे सामने निकल कर आ रही है. इन्ही में दिल को कचोट देने वाली एक घटना सामने निकल कर आई है, जहां एक बच्ची के जन्म के बाद उसकी माँ पांच दिन बाद कोरोना से जंग हार गयी.
बेटी को जन्म देने के पश्चात् माँ को हुआ कोरोना
अमेरिका से दिल दहला देने वाली घटना सामने निकल कर आई है. जहां अमेरिका निवासी वनेसा कार्डेनस गोंजालेज ने 5 दिन पहले एक नवजात बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आ गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक वनेसा ने 9 नबंवर को एक बेटी को जन्म दिया था, जिसके तुरंत बाद उनका सेम्पल लिया गया था जो कोरोना पॉजिटिव गया जिसकी वजह से डॉक्टर ने उनको उनकी बच्ची से अलग कर दिया गया था. जिसके 5 दिन बाद कोरोना वनेसा को अपनी आगोस में ले लिया, और उसकी मौत हो गयी.
वीडियो काल पर देखा बच्ची का चेहरा
बता दें अपनी बेटी जन्म देने के बाद वनेसा अपनी उसको गोद में भी नहीं ले सकी. जहां उनके परिवार ने वीडियो कॉल की जरिये उनकी बेटी का चेहरा दिखाया था. ये काफी दुखद था की कोई अपने बच्चे को 9 महीने के लम्बे इंतजार के बाद भी नहीं मिल पाए. जिसने भी इस घटना के बारें में सुना उसकी आँखे भर आई.
मौत से पहले वनेसा ने कहा था की वो जल्द ही कोरोना से जंग जीत जाएँगी, और अपनी बेटी गोद में लेगी. बता दें डॉक्टर्स न उनकी डिलीवरी के बाद उनकी बेटी को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए उनसे दूर कर दिया था. अब उनके पति नवजात बच्ची की देखरेख करेंगे.