हाल ही में फिल्म जगत की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी रोहनप्रीत से हुयी है. नेहा अक्सर शादी के बाद अपनी जिंदगी के खुशहाल लम्हे सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने पति रोहनप्रीत सिंह के साथ एक तश्वीर जारी की है, जिसमें वो नये मेहमान के आने के जानकारी देती नजर आ रही हैं.
जिसमें उन्होंने एक कैप्प्शन भी दिया है ”ख्याल रख्या कर” इस फोटो में दोंनो ने क्यूट सी स्माइल देते हुए अपने घर नन्हें मेहमान के आने की खुशखबरी देते नजर आ रहे हैं. आप भी देखें ये फोटो
माँ बनने वाली है नेहा कक्कड़
हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने इन्स्टाग्राम हेंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अपने पति के साथ क्यूट सी स्माइल देती हुई नजर आ रही है. इस फोटो में मिस कक्कड़ एक प्यारा सा मैसेज अपने फैन्स के लिए लेकर आई है, जो एक प्यारे से बच्चे के घर आने का है जो जल्द ही उनके घर आएगा.
बता दें मिस कक्कड़ ने इस फोटो में एकप्यारा सा केप्शन भी दिया है जिसमें उन्होंने लिखा है ”ख्याल रख्या कर.” वही इसका जबाव देते हुए उनके पति रोहनप्रीत ने भी इस फोटो पर प्यारा सा कोमेंट किया है, उन्होंने लिखा ”अब तो कुछ ज्यादा ही रखना पड़ेगा.”
अक्टूबर में हुयी थी नेहा की शादी
बता दें 26 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ की शादी एक गुरूद्वारे में रोहनप्रीत सिंह के साथ हुयी थी. जिसकी तश्वीरें सोशल मीडिया पर लम्बे समय तक छायी रही थी.फिलहाल मिस कक्कड़ अपने शादीशुदा जिंदगी से बहुत खुश है. नेहा को अक्सर अपनी शादीशुदा जिंदगी के लम्हे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए देखा जा सकता है.