Posted inक्रिकेट

बॉलीवुड के सांभा की बेटी की खूबसूरती देख हो जायेंगे हैरान

बॉलीवुड

बॉलीवुड में देखा गया है की ज्यादातर फिल्मों के हिट होने का श्रेय हीरो को ही दिया जाता है, लेकिन हीरो के साथ किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए एक किरदार और भी है जिसकी वजह से कोई भी मूवी हिट होती है वो है विलेन का किरदार है.

आज हम बात करने वाले है शोले फिल्म के मशहूर कलाकार और उनकी खुबसूरत बेटियों के बारे में जो लोगों के दिल में अपनी जगह बनाये हुए है

शोले फिल्म के मशहूर शांभा ‘मेक मोहन’

शोले फिल्म में शांभा का नेगेटिव रोल निभाने वाले मेक मोहन के बारे में उनका असली नाम मोहन मकांजी है. इनका जन्म साल 1938 में हुआ था. मोहन ने अपने करियर की शुरुआत  1964 में  ‘हक़ीक़त’ फिल्म से की थी. लेकिन 1975 में आई शोले में इनके द्वारा निभाया गया शांभा का रोल दर्शकों के बीच बहुत हिट हुआ था. इसके बाद से ही इनकी एक के बाद एक हिट फिल्मे आती रहीं थी लेकिन लोग फिल्मों के हीरो को तो याद रखते है लेकिन उस फिल्म को हिट बनाने वाले विलेन के किरदार को भूल जाया करते है. लेकिन अपने शानदार अभिनय के चलते मेक मोहन आज भी याद किये जाते है. इसके साथ ही मोहन कई अवार्ड भी जीत चुके है.

किसी भी फिल्म में जितना अहम् किरदार एक हीरो का होता है उससे कही ज्यादा अहम् रोल एक विलेन का होता है क्योकि एक हीरो को उसकी फिल्म में हिट कराने के सबसे बड़ा हाथ उसकी फिल्म के विलेन का होता है. अक्सर देखा गया है किसी भी फिल्म विलेन का रोल जितना नेगेटिव होता है, उस फिल्म का हीरो उतना ही दर्शकों के लिए हिट हो जाता है.

बेटिया भी मशहूर

मेक मोहन तो अपने समय के मशहूर अभिनेता तो थे ही साथ ही उनकी बेटिया भी अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर बहुत मशहूर है. मोहन की 2 सुंदर बेटिया है जो बला की खुबसूरत है. उनकी पहली बेटी का नाम मंजारी मखिजिनी और दूसरी बेटी नाम विनीता मखिजिनी है.

दोनों ही सोशल मीडिया सेंसेशन है अक्सर सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक फोटो आये दिन अप्लोड करती रहती है. हालाँकि अभी इन्होने सिनेमा जगत में कदम नहीं रखा है. कयास लगायी जा रही है कि जल्दी ही मेक मोहन की बेटिया भी फिल्मों में अपना हाथ अजमा सकती है.

जानकारी हों ट्विंकल खन्ना मेक मोहन की सगी भांजी है. इसलिए वो उनकी दोनों बेटियों को एक्टिंग की क्लास देती रहती है.

ये भी पढ़े: ये है बॉलीवुड की ब्यूटी विथ ब्रेन एक्ट्रेस, एक्टिंग के साथ पढ़ाई में भी थी अव्वल

Exit mobile version