4. सुरेश रैना
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रेना का नाम, जिन्हें एक समय भारतीय वनडे और टी-20 टीम के प्रमुख बल्लेबाज माना जाता था। वहीं उनका प्रदर्शन टेस्ट में भी ठीकठाक था लेकिन शॉर्ट गेंद को खेलने में उन्हें परेशानी होती थी और धीरे- धीरे गेंदबाजों ने इसका फायदा उठाना शुरू किया। ऐसे ही धीरे-धीरे रैना वनडे और टेस्ट टीम से बाहर तो हो गए लेकिन टी-20 में भारत के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में साल 2018 टी-20, निदाहास ट्रॉफी, आयरलैंड सीरीज और इंग्लैंड सीरीज में अच्छी बल्लेबाजी की थी। इन सभी टी-20 मैचों में सुरेश रैना के बल्ले से रनों की बरसात हुई थी। लेकिन इस धुआंधार पारी खेलने के बाद भी उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह नहीं मिली।