4.केशव महाराज
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी केशव महाराज का नाम, जिनका भी जन्म भारत में हुआ, लेकिन उनके पिता आत्मानंद भारत में जन्मे थे। वहीं केशव महाराज के पिता नटाल प्रोविंस के लिए क्रिकेट खेले और वह अपने देश के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाए। हालांकि उनके बेटे ने अपने पिता का सपना पूरा किया।वहीं बता दें केशव महाराज फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 500 से अधिक विकेट ले चुके हैं। उन्होंने 241 पारियों में 28 की औसत से 535 विकेट झटके हैं। 32 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। वे साउथ अफ्रीका की ओर से 39 टेस्ट में 130 विकेट, 18 वनडे में 22 और 8 टी20 में 6 विकेट ले चुके हैं।