4. जुगाड़ वाला पंखा
जुगाड के लिए भारत में कई लोग देखे गए है, जो ऐसी-ऐसी चीजों का निर्माण कर रहे है, जिसे देखकर बड़े-बड़े दिग्गज हैरान रह जा रहे है। गर्मी क मौसम में जहां पंखे के बिना कोई एक दिन नहीं रह सकता , तो वहीं पंखे को लेकर भी एक शख्स ने जुगाडू काम किया है। बता दें इस तस्वीर में आपको दिख रहा होगा कि कैसे एक शख्स ने लड़की के डंडे का सहारा लेकर एक पंखे को तैयार किया है और इस गर्मी में हवा मिलने के लिए ये तरीका अपनाकर सभी को हैरान कर दिया।
https://twitter.com/bhandaraic/status/1307554988944584705?s=20&t=hVqsDjtvhP4UkQbL6-sdkg
5. गर्मी इतनी लगी की फिरीज में बैठ गया शक्स
आपने अभी तक फीरिज में आईस्क्रीम को जमाने तो जरूर रखा होगा, लेकिन यह जनाब तो खूद ही आईस्क्रीम बनने को तैयार हो बैठे। बता दें ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जहां एक शख्स ने गर्मी से परेशान होकर खुद के लिए एक ऐसा फीरीज बना लिया, जिसमें वह भी फिट हो सकता है। और आराम से ठंडे का आनंद ले रहा है। इस तस्वीर में इस शख्स का आनंद अंदाज देख आपको भी मन तो जरूर कर रहा होगा, इस जुगाडू काम को अजमाने का, लेकिन बता दें आप गलती से भी ऐसा कोई कदम न उठाए, जिससे आपको दिक्कत हो।