Posted inक्रिकेट

सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका लगाने में विलम्ब किया तो, सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन- कुलदीप सिंह राठौर

कुलदीप सिंह राठौर
कुलदीप सिंह राठौर

शिमला: कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ये  चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने रोहतांग टनल में सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका लगाने में जितना भी अधिक विलम्ब किया।  तो इसकी वजह से उन्हें कांग्रेस के किसी भी बड़े से बड़े आंदोलन से निपटने के लिए तैयार रहना होगा।

इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ये कह रहे है कि पट्टिका बीआरओ के पास सुरक्षित है, तो वह अब किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं। वहीं उसे पुनर्स्थापित करने में इतना ज्यादा समय क्यों लगाया जा रहा है, मुझे इस बात का जवाब चाहिए।

सवाल लोकतांत्रिक परम्पराओं का भी है

रविवार को यहां पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने स्पष्ट है किया कि सवाल सिर्फ सोनिया गांधी के नाम की पट्टिका का ही नहीं है, बल्कि यहां पर सवाल लोकतांत्रिक परम्पराओं का और इतिहास का भी है। वहीं उन्होंने आगे कहा कि इससे किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ कांग्रेस बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर सकती है।

इसी कई में आगे उन्होंने कहा कि कुल्लू और केलांग में इसी के विरोध में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है।  कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश में रोजाना उपयोग करने वाली चीजें जैसे कि आलू, प्याज, पीडीएस से दी जाने वाली दालें और लगातार बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ कांग्रेस अब सड़को पर उतर चुकी है।

कांग्रेस सभी जिलों में करेगी रोष प्रदर्शन

इसी क्रम में उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में 12 नवंबर को कांग्रेस इसके खिलाफ रोष प्रदर्शन करके साथ ही डीसी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी देगी। कुलदीप सिंह राठौर ने बताया कि पिछले कल में मंडी में कांग्रेस ने इसका विरोध प्रदर्शन शुरू भी कर दिया है।

फिलहाल, कुलदीप सिंह राठौर ने सरकार से मांग की है कि हाल ही में बढ़ाए गई बिजली, पानी और बस किरायों की बढ़ी दरों को जनहित में जल्द से जल्द वापस लिया जाए, ताकि आमजन को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े।

 

Exit mobile version