हाथरस गैंगरेप केस की जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कहा कि CBI जांच की निगरानी इलाहाबाद हाई कोर्ट करेगा , लेकिन कोर्ट ने मामला ट्रांसफर करने पर अभी फैसला नही किया है ,दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में उपचार के दौरान लड़की की मौत हो गई
वही जांच की निगरानी और पीड़िता के परिवार और गवाहों की सुरक्षा मुहैया कराने की बात टॉप कोर्ट ने कहा है , सुरक्षा मुहैया कराने समेत मामले के सभी पहलुओं पर उच्च न्यायालय गौर करेगा
सीजेआई एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली ने कहा है कि जब सीबीआई जांच पूरी हो जाने के बाद मामले में सुनवाई को उत्तरप्रदेश से दूसरे स्थान करने की याचिका पर विचार किया जाइएगा
वही न्यायलय ने कार्यकर्ताओं और वकीलों की ओर से दायर याचिकाओं पर फैसला सुनाया , हालांकि इन याचिकाओं पर दावा किया गया था कि , उत्तप्रदेश में सुनवाई संभव नही है , न्यायालय ने ये भी कहा कि सीबीआई मामले स्तिथि रिपोर्ट उच्च न्यायालय के सम्मच दाखिल करेगी
बतादे पीठ ने ये भी उत्तरप्रदेश सरकार के अनुरोध पर बिचार किया और इलाहाबाद उच्च न्यायालय से लम्बित जनहित याचिका पर अपने आदेश से पीड़िता के नाम को हटाने को कहा
बताते चले कि उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में 4 सवर्णों ने 19 वर्षिय दिलत लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था , वही उपचार चलते चलते कुछ दिन बाद लड़की की दिल्ली में सफदरजंग में 29 सितंबर को लड़की की मृत्यु हो गई
वही अगले दिन ही 30 सितम्बर को उसके घर के पास में ही रात को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया , लड़की के परिवार वालो ने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाया था कि जल्दबाजी में अन्तिमसंस्कार के लिए उन्हें मजबूर किया गया , लेकिन पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि परिवार के मर्ज़ी के मुताबिक अन्तिमसंस्कार कराया गया था