Posted inक्रिकेट

0,0,0,0,0,0,0….T20 मैच बना मज़ाक, 10 बल्लेबाज़ ‘डक’ पर ढेर, 2 गेंदों में दूसरी टीम बनी विजेता

0000000-T20-Match-Became-A-Joke-10-Batsmen-Got-Out-On-Duck-The-Other-Team-Became-The-Winner-In-2-Balls

T20 Match: क्रिकेट के मैदान पर अक्सर रोमांच और हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिलते है, लेकिन कभी- कभी यह खेल ऐसी घटनाओं का गवाह बन जाता है जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। हाल ही में खेले गए एक टी20 मैच (T20 मैच) में ऐसा ही कुछ हुआ जब एक टीम के सभी प्रमुख बल्लेबाज बिना खाता खोले ही आउट हो आगे और पूरी टीम ही शर्मनाक तरीके से ढेर हो गई। इस मैच के नतीजे इतने चौंकाने वाले थे कि हर किसी ने इसी मजाक करार दिया।

डक पर ढेर हुए 10 बल्लेबाज

T20 Match

दरअसल राजस्थान में खेले गए एक महिला टी20 मैच (T20 Match) में कुछ ऐसा हुआ, जिसमें सभी क्रिकेट प्रेमियों को हैरान करके रख दिया। इस मुकाबले में एक टीम के 10 बल्लेबाज़ खाता खोले बिना ‘डक’ पर आउट हो गए और पूरी टीम मात्र 4 रन पर सिमट गई।

यह अजीबोगरीब मैच जयपुर में चल रहे राजस्थान महिला राज्य स्तरीय टी20 टूर्नामेंट का हिस्सा था। इसमें सीकर और सिरोही की महिला क्रिकेट टीमों के बीच भिड़ंत हुई। मुकाबले के दौरान सिरोही की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए बेहद भारी साबित हुआ।

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की वॉच कलेक्शन ने छोड़ा कोहली को भी पीछे, जानें 1.32 करोड़ की घड़ी के धांसू फीचर्स

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

सिरोही की टीम की हालत शुरुआत से ही खराब रही। विरोधी गेंदबाज़ों ने इतनी सटीक और धारदार गेंदबाज़ी की कि एक के बाद एक बल्लेबाज़ पवेलियन लौटते चले गए। स्कोरबोर्ड पर केवल शून्य ही जुड़ते रहे और नतीजा यह रहा कि 10 बल्लेबाज़ बिना खाता खोले ही आउट हो गए। टीम के कुल स्कोर में 2 रन बल्लेबाज़ से और 2 रन एक्स्ट्रा के रूप में आए। यानी पूरी पारी का अंत महज़ 4 रन पर हो गया।

इतने छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीकर की टीम ने किसी तरह का समय बर्बाद नहीं किया। उनकी ओपनिंग बल्लेबाज़ ने पहली ही गेंद पर चौका लगाया और अगली गेंद पर एक रन लेकर जीत हासिल कर ली। इस तरह मैच (T20 Match) का फैसला सिर्फ 2 गेंदों में हो गया और सीकर ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की।

फैंस हुए निराश

इस मुकाबले को देखने आए दर्शक एक रोमांचक जंग की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन पूरी पारी का ऐसा शर्मनाक अंत और महज़ दो गेंदों में दूसरी टीम की जीत ने सबको निराश कर दिया। सोशल मीडिया पर भी इस मैच (T20 Match) की खूब चर्चा हुई और फैन्स ने इसे ‘कॉमेडी ऑफ क्रिकेट’ करार दिया।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.., पृथ्वी शॉ बने बॉलर के दुश्मन, 220 के स्ट्राइक रेट से जड़ा तूफानी शतक

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version