Posted inक्रिकेट

खेल जगत में छाई शोक की लहर, एक साथ घायल हुए 7 खिलाड़ी, तो एक ने मैदान पर ही तोड़ा दम, वायरल हुआ VIDEO

1-Player-Died-5-Injured-Due-To-Lightning-Strike-During-The-Match-Video-Went-Viral

Lightning Strike : ब्राजील के शहर ‘सांतो एंटोनियो डा प्लेटिना’ में एक फूटबाल मैच के दौरान शोक से भर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल शहर में आज से ठीक 3 दिन पहले 10 दिसंबर 2023 को दो फुटबाल कलब के बीच एक मुकाबला खेला जा रहा था। इस दौरान मैदान पर बिजली गिर (Lightning Strike) गई,जिसके कारण 6 खिलाड़ी घायल हो गए तथा एक खिलाड़ी के मौत की खबर भी सामने आ रही है। इस घटना के भयावह दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है,आगे हम इस घटना के बारें में विस्तार से बताने वाले है।

बीच मैच में आया कुदरत का कहर

Lightning Strike In Football Match

ब्राजील (Brazil) के शहर ‘सांतो एंटोनियो डा प्लेटिना’  के जोस एल्यूटेरियो डा सिल्वा स्टेडियम में एमेच्योर कप के तहत यूनिआओ जेरेन्स और यूनिडोस फूटबाल कलब के बीच एक मैच खेला जा रहा था। मैच के बीच में ही बदल गरजने लगे और बारिश शुरू हो गई । अभी खिलाड़ी मैदान के बाहर जाने की ही सोच रहे थे,इस बीच मैदान पर ही बिजली गिर (Lightning Strike) पड़ी जिसके कारण कई खिलाड़ी मैदान पर ही गिर गए। बिजली गिरने की वजह से एक 21 वर्षीय खिलाड़ी जिसका नाम कायो हेनिरक डि लीमा गोंकालवेस बताया जा रहा है। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटनक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

बीच मैच Lightning Strike का देखें वीडियो,

यह भी पढ़े,,अर्शदीप सिंह का करियर बर्बाद करने आया 18 साल का गेंदबाज, बनेगा भारत का दूसरा जहीर खान, इस सीरीज में डेब्यू देंगे अगरकर!

घायल खिलाड़ियों का चल रहा है इलाज

Lightning Strike In Football Match

बिजली गिरने (Lightning Strike) से घायल हुए सभी खिलाड़ियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घायल खिलाड़ियों में एक खिलाड़ी की हालत नाजुक बताई जा रही है। जिनमे से एक खिलाड़ी शहर के बाहर एक रिजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकी 4 खिलाड़ियों का लोकल अस्पताल में ही इलाज चल रहा है। सांतो एंटोनियो डा प्लेटिना सिटी हॉल ने बिजली गिरने से कायो हेनिरक डि लीमा गोंकालवेस की मौत पर शोक जताया है। इससे पहले मैक्सिकन समुद्री तट पर भी बिजली गिरने के दो लोगों के मौत का मामला सामने आया था।

यह भी पढ़े,,“यह हमारे लिए अच्छी सीख है” सूर्या ने किया अपने खिलाड़ियों का बचाव, साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार की ये बताई वजह 

Vinit Tripathi has been active in the media for the past 2 years and has 2 years of experience in web journalism. He has obtained a graduate degree from Siddharth University. He has been providing his...

Exit mobile version