Posted inक्रिकेट

10 खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेली धीमी पारियां, इस भारतीय बल्लेबाज ने डेढ घंटे में बनाए 5 रन

10 Batsmen Who Played Slow Innings In Test Cricket

Test Cricket : पिछले कुछ समय में टेस्ट क्रिकेट का रुतबा एक बार फिर से छाया हुआ है। जब से इंग्लैंड ने अपनी बैजबॉल नीति को अपनाया है तब से टेस्ट क्रिकेट देखने का रोमांच लोगों का बढ़ गया है। लेकिन आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में कुछ बल्लेबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी धीमी पारी से खूब सुर्खियां बटोरी है। आइए आपको मिलाते हैं उन 10 खिलाड़ियों से जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे धीमी पारियां खेली है। जिनमें दो भारतीय खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है।

10 बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में खेली सबसे धीमी पारियां

ज्यॉफ अलॉट

न्यूजीलैंड टीम के बल्लेबाज ज्यॉफ अलॉट (Geoff Allott) ने साल 2006 में बेहद धीमी पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगभग 101 मिनट तक इस बल्लेबाज ने बल्लेबाजी की थी। 77 गेंदों का सामना करने के बाद भी वह अपना खाता नहीं खोल सके तो। जिसकी वजह से उनकी पारी को बेहद धीमा माना जाता है।

मंसूर अली खान पटौदी

मंसूर अली खान (Mansoor Ali Khan Pataudi)पटौदी ने साल 1972 में इंग्लैंड के खिलाफ बहुत धीमी पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 102 मिनट तक मैदान पर समय बिताया था। इस दौरान 84 गेंदों का सामना करने के बाद भी उन्होंने सिर्फ 5 रन बनाए थे जो आज भी क्रिकेट की सबसे धीमी पारी मानी जाती है।

स्टुअर्ट ब्रॉड

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart broad)भी बहुत धीमी पारी खेल चुके हैं। साल 2012 में इस खिलाड़ी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 137 मिनट बल्लेबाजी की थी। इस दौरान 77 गेंदों का सामना करने के बाद भी स्टुअर्ट ब्रॉड सिर्फ 6 रन बना सके थे। लंबे समय तक स्टुअर्ट ब्रॉड की यह पारी लोगों के बीच चर्चा का विषय रही थी।

डेमियन मार्टिन

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज डेमियन मार्टिन (Damien Martin )ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहद धीमी बल्लेबाजी की थी। लगभग 106 मिनट तक क्रीज पर बिताकर इस बल्लेबाज ने सिर्फ 6 रन बनाए थे। इस पारी में डेमियन मार्टिन ने 59 गेंदों का सामना किया था।

ज्यॉफ मिलर

ज्यॉफ मिलर (Geoff Miller)ने साल 1978 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद धीमी पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में इस इंग्लिश बल्लेबाज ने 123 मिनट तक क्रीज पर बल्लेबाजी की थी। जिस दौरान 101 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने सिर्फ 7 रन बनाए थे जिसकी चर्चा लंबे समय तक हुई थी।

राजेश चौहान

भारत के पूर्व बल्लेबाज राजेश चौहान (Rajesh Chauhan)ने साल 1994 में श्रीलंका के खिलाफ बेहद धीमी बल्लेबाजी की थी। 96 गेंदों में इस खिलाड़ी ने मात्र 9 रन बनाए थे। इस दौरान क्रीज पर वह लगभग 132 मिनट मौजूद रहे थे। राजेश चौहान की यह पारी आज भी सबसे यादगार पारियों में से एक मानी जाती है।

गॉडफ्रे इवान्स

गॉडफ्रे इवान्स (Grodfe Evans) ने साल 1947 में बेहद धीमी पारी खेली थी। इस इंग्लिश बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 133 मिनट की बल्लेबाजी की थी। इस दौरान उन्होंने 96 गेंदों का सामना किया था। 96 गेंदों में वह मात्र 10 रन बना सके थे जिसकी वजह से इस खिलाड़ी की पारी भी क्रिकेट जगत की सबसे धीमी पानी मानी जाती है।

राहुल द्रविड़

क्रिकेट में धीमी पारियों की बात हो और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम उसमें शामिल नहीं हो ऐसा नहीं हो सकता। साल 2007 में राहुल द्रविड़ ने इंग्लैंड के खिलाफ 140 मिनट बल्लेबाजी की थी। इस दौरान 96 गेंदों का सामना करते हुए वह बस 12 रन बना सके थे।

डैनी मॉरिसन

न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज डैनी मॉरिसन (Daini Morrison) ने साल 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ बेहद धीमी बल्लेबाजी की थी। अपनी 136 गेंदों की पारी में यह खिलाड़ी सिर्फ 14 रन बना सका था। इस दौरान क्रीज पर इस खिलाड़ी ने 165 मिनट समय बिताए थे। यह पारी भी क्रिकेट जगत की सबसे धीमी पारियों में से एक मानी जाती है।

वान डर डुसेन

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज वान डर डुसेन (Van Dusen) ने भी साल 2020 में बेहद धीमी बल्लेबाजी की थी। अपनी 194 मिनट की पारी में इस बल्लेबाज ने 140 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 17 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में इस बल्लेबाज ने बेहद यादगार पारी खेली थी जो लोगों को खूब पसंद आई थी।

ये भी पढ़े : ऋषभ पंत ने बल्ले से मचाया कोहराम, 42 चौके और 9 छक्कों की मदद से ठोका तिहरा शतक

5 चौके- 5 छक्के, ड्वेन ब्रावो में आई सूर्या की आत्मा, गेंदबाजों की ताबड़तोड़ कुटाई कर सिर्फ इतनी गेंद में ठोके 76 रन

Exit mobile version