England: एक से एक धाकड़ बल्लेबाजों की मौजूदगी के बाद भी इंग्लैंड (England) की टीम का ऐसा मजाक बना कि इंग्लिश फैंस अपनी ही टीम को भला बुरा कहने लगे और उनका गुस्सा भी जायज था, क्योंकि टीम के 10 खिलाड़ी बिना खाता खोले आउट हो गए और पूरी टीम कुल मिलाकर केवल 3 रन ही बना सकी, इसी के साथ इंग्लिश बल्लेबाजों के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी जुड़ गया। बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन से England टीम का मजाक बनकर रह गया।
England के 10 बल्लेबाज हुए डक पर आउट
स्टार बल्लेबाजों से सजी इंग्लैंड (England) की टीम जब 3 रन पर सिमट जाए और 10 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाएं तो फैंस को तो झटका जरूर लगेगा, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, दरअसल ये इंग्लैंड (England) की सीनियर टीम नहीं, बल्कि क्लब टीम है।
दरअसल हैस्लिंग्टन और विर्रल क्रिकेट क्लब के बीच चेशायर लीग थर्ड डिवीजन में मुकाबला हुआ। इस टी20 मैच में हैस्लिंग्टन ने पहले बल्लेबाजी की और केवल 108 रन ही बना पाए। यह कोई बड़ा स्कोर नहीं था, और कई लोगों को लगा था कि विर्रल आसानी से इसे हासिल कर लेगा।
यह भी पढ़ें-रामलीला में पूनम पांडे मंदोदरी बनीं तो मचा बवाल, साधु-संतों और नेताओं ने जताया कड़ा विरोध
विर्रल के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
109 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, विर्रल की टीम के साथ जो हुआ, वह टीम कभी याद नहीं रखना चाहेगी। विर्रल की बल्लेबाजी पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। उनके 10 बल्लेबाज एक भी रन नहीं बना सके और सभी डक पर आउट हो गए।
इस्टेड और ग्लेडहिल ने खतरनाक गेंदबाज़ी कर बल्लेबाजों की हालत पतली कर दी। इस्टेड ने 6 और ग्लेडहिल ने 4 विकेट लिए। केवल 11वें नंबर के बल्लेबाज़ हॉब्सन ही रन बना पाए, जो शुरुआत करने में कामयाब रहे।
हॉब्सन भी केवल अपना खाता ही खोल सके और एक रन बनाए, जबकि दो रन लेग बाई से आए। विर्रल की टीम कुल 3 रन का ही स्कोर खड़ा कर सकी। वे आधुनिक क्रिकेट इतिहास के सबसे टीम स्कोर पर आउट हो गए।
हार के बाद मजाक का पात्र बनी विर्रल की टीम
केवल 3 रन पर सिमटने के बाद विर्रल की टीम मजाक का पात्र बन गई। टीम ने खुद सोशल मीडिया पर अपना मजाक बनाया। क्लब ने माइकल वॉन, एंड्रयू फ्लिंटॉफ और डेविड लॉयड जैसे पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटरों को ट्वीट करके कोचिंग टिप्स माँगे।
उन्होंने फैंस के इस शर्मनाक पल को साझा करने के लिए “वी नीड इट” हैशटैग का भी इस्तेमाल किया। जिसका सोशल मीडिया पर काफी मजाक बनाया, टीम के इस रवैये से फैंस भी समझ नहीं पा रहे थे कि वे दुखी हों या हंसे।
100 से ज़्यादा रनों का पीछा करने वाली एक टीम 5 रन भी नहीं बना पाई, और इस तरह की हार को इंग्लिश क्लब क्रिकेट के सबसे मज़ेदार और अजीबोगरीब पलों में से एक के रूप में हमेशा याद रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें-Bigg Boss 19: क्या आप जानते हैं? शराब ही नहीं, मोबाइल तक बैन, जानें शो में किन चीजों की है सख्त मनाही