Posted inक्रिकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट के 10 खिलाड़ी जिन्होंने दूसरी बार रचाई शादी, लिस्ट में वर्ल्ड कप विजेता 4 भारतीय भी शामिल

10-Player-Jinhone-Dusari-Bar-Rachai-Shadi-List-Me-4-Bhartiya-Bhi-Shamil

Player: क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी अक्सर सुर्खियों में रहती है, कई दिग्गजों की शादीशुदा जिंदगी ने जितना ध्यान खींचा है, उतना ही उनकी दूसरी शादी भी चर्चा का विषय रही है। इंटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी (Player) हुए है जिन्होंने अपनी पहली शादी खत्म होने के बाद दोबारा विवाह किया। इसी कड़ी में आइए जानते है उन 10 मशहूर क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने दूसरी बार शादी रचाई, इस लिस्ट में 4 भारतीय वर्ल्ड कप विजेता भी शामिल है।

इन 10 Players ने रचाई दूसरी बार शादी

Player

1. इमरान खान (पाकिस्तान)

पाकिस्तान के 1992 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इमरान खान (Player) का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। जिन्होंने पहली शादी 1995 में ब्रिटिश मूल की जेमिमा गोल्डस्मिथ से की थी। दोनों का रिश्ता 2004 में खत्म हुआ। इसके बाद इमरान ने 2015 में पत्रकार रेहम खान से दूसरी शादी रचाई, लेकिन यह रिश्ता भी कुछ महीनों में टूट गया। फिर उन्होंने बुशरा बीबी से तीसरी शादी की, जो अब उनकी पत्नी हैं।

यह भी पढ़ें: किसी मॉडल से कम नहीं ये 5 स्पोर्ट्स एंकर, मशहूर क्रिकेटर्स से रचाई शादी

2. शोएब मलिक (पाकिस्तान)

इस लिस्ट में दूसरा नाम पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक (Player) का है, जिन्होंने साल 2010 में अपनी पहली पत्नी को तलाक देकर भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से शादी रचाई थी। दोनों की जोड़ी भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच काफी चर्चित रही। लेकिन 2024 में शोएब ने तीसरी शादी पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से कर ली।

3. वसीम अकरम (पाकिस्तान)

इस लिस्ट में तीसरा नाम पाकिस्तान के स्विंग के सुल्तान कहे जाने वाले वसीम अकरम (Player) का है, जिनकी पहली पत्नी हुमा अकरम का 2009 में निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने 2013 में ऑस्टेलिया की शनेरा थॉम्पसन से शादी की, अब दोनों ऑस्ट्रेलिया में अपने अपरिवर के साथ बस चुके है।

4. मोहम्मद अजहरुद्दीन (भारत)

इस लिस्ट में भारत के पूर्व कप्तान और करिश्माई बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन (Player) का नाम भी शामिल है। जिनकी पहली शादी नौरीन से हुई थी। दोनों के दो बेटे हुए, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। अजहर ने फिर 1996 में बॉलीवुड एक्ट्रेस संगीता बिजलानी से शादी की, जो कई सालों तक चर्चाओं में छाई रही।

5. दिनेश कार्तिक (भारत)

भारतीय विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Player) की पहली शादी स्क्वैश खिलाड़ी निकिता वंजारा से हुई थी। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला। बाद में दिनेश ने 2015 में भारतीय स्क्वैश स्टार दीपिका पल्लीकल से शादी की। दोनों अब भारत की सबसे लोकप्रिय स्पोर्ट्स कपल्स में शामिल हैं।

6. विनोद कांबली (भारत)

पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली (Player) ने अपनी पहली पत्नी नोएला लुईस से अलग होकर मॉडल एंड्रिया हेविट से दूसरी शादी की। कांबली की निजी जिंदगी कई बार मीडिया की सुर्खियों में रही।

7. जावागल श्रीनाथ (भारत)

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जावागल श्रीनाथ ने भी दो शादियां कीं। उन्होंने पहले ज्योत्सना से शादी की थी, लेकिन तलाक के बाद 2008 में माधवी पत्रावली से दूसरी शादी की। श्रीनाथ अब बीसीसीआई के रेफरी पैनल में अहम पद पर हैं।

8. योगराज सिंह (भारत)

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी (Player) और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने पहली शादी शबनम से की थी, जिनसे युवराज का जन्म हुआ। बाद में दोनों अलग हो गए और योगराज ने सातवीर कौर से दूसरी शादी की। अब वे पंजाबी फिल्मों में अभिनेता के रूप में सक्रिय हैं।

9. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न (Player) ने सिमोन कैलाहन से शादी की थी। दोनों का रिश्ता तलाक में खत्म हुआ। बाद में वॉर्न ब्रिटिश अभिनेत्री एलिजाबेथ हर्ली के साथ रिलेशनशिप में रहे, जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं। हालांकि उन्होंने दोबारा शादी नहीं की, लेकिन उनकी दूसरी सार्वजनिक रिलेशनशिप को लेकर खूब चर्चा हुई।

10. ग्रेम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)

लिस्ट में आखिरी नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रेम स्मिथ (Player) ने पहली पत्नी मोर्गन डीन से तलाक के बाद 2019 में रोमी लेनफोर्ड से शादी की। दोनों अब अपने दो बच्चों के साथ खुशहाल जीवन बिता रहे हैं।

यह भी पढ़ें: कप्तान बनते ही शुभमन गिल के माथे लगा कलंक, नाम किया विराट कोहली जैसा घटिया रिकॉर्ड

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version