Cricket: मौजूदा समय में भारत में जो आईपीएल खेला जा रहा है, उसमें दुनिया के एक से बढ़कर एक खिलाड़ी अपना कारनामा दिखा रहे हैं और हर दिन रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. इसी बीच देखा जाए तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम (Cricket) ने अपने शर्मनाक प्रदर्शन से हर तरफ अपनी फजीहत करवा ली है, जिनसे इस तरह के खराब प्रदर्शन की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की जा सकती है.
किसी ने कभी उम्मीद नहीं की थी कि इंग्लैंड की टीम तीन रन पर पूरी तरह ढे़र हो जाएगी और टीम के 10 बल्लेबाज बिना खाता खोले शून्य पर अपना विकेट गवा बैठेंगे.
Cricket: इंग्लैंड की टीम ने रचा शर्मनाक इतिहास
यह सुनने में बड़ा ही अजीब लगता है लेकिन इस मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसकी उम्मीद क्रिकेट (Cricket) फैंस ने कभी नहीं की. क्रिकेट के इस आंकड़े को कभी भी इंग्लैंड की टीम याद नहीं रखना चाहेगी. हम यहां चेशायर लीग थर्ड डिवीजन में हेसलिंगटन और विरल क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए रोचक मुकाबले की बात कर रहे हैं. इस मुकाबले में 109 रन के लक्ष्य का पीछा करने जब विरल क्रिकेट क्लब की टीम उतरी तो बुरी परिस्थिति में नजर आई.
टीम के 10 बल्लेबाज तो ऐसे रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और शून्य पर आउट हो गए. इस मुकाबले की बात करें तो नंबर 11 पर बल्लेबाजी करने उतरे राँब्शन ने मात्र एक रन बनाए और दो रन एक्स्ट्रा मिलने के कारण यह टीम बस तीन का स्कोर बना पाई. इसके अलावा इस मैच में यह टीम और कुछ भी खास करने में सक्षम नहीं रही. इस मैच में पूरी तरह से हैसलिंगटन के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला.
10 खिलाड़ी डक पर हुए आउट
इस मुकाबले की अगर बात करें तो हैसलिंगटन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 108 रन का मजबूत स्कोर बनाया और अपने विरोधियों को टी-20 मैच में 109 रन का लक्ष्य दिया लेकिन इस टीम ने भी उम्मीद ये नहीं की थी कि इसके जवाब में विरल क्रिकेट क्लब इतनी बुरी तरह से फ्लॉप होगी.
इस मुकाबले में देखा जाए तो हैसलिंगटन की ओर से इस्टेड और ग्लैडहिल ने छह और चार विकेट लेकर विरल क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों को पूरी तरह से बैक फुट पर धकेल दिया. हैसलिंगटन की टीम ने इस मुकाबले में मजबूत बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी धमाल दिखाया और पूरी तरह से इस मैच पर अपना कब्जा जमाए रखा जिस कारण विरल क्रिकेट क्लब चाहकर भी कुछ नहीं कर पाई.