Posted inक्रिकेट

IPL 2023 के ऐसे 10 लम्हें जिन्हें सालों-साल याद करेंगे फैंस, धोनी ने जडेजा को कंधे पर उठाया, तो विराट-गंभीर की लड़ाई से दहला मैदान 

10-Such-Moments-Of-Ipl-2023-Which-Will-Always-Be-Remembered-See-The-Full-List-Here

10. IPL 2023 की पहली हैट्रिक

गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 (IPL 2023) की पहली हैट्रिक ली। पहली पारी के 17वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए राशिद ने केकेआर के आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर को आउट किया। राशिद टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी बन गए क्योंकि यह अफगानिस्तान के स्पिनर की चौथी हैट्रिक थी।

यह भी पढ़ें: ईशान किशन अफ्रीका टेस्ट सीरीज से हुए बाहर, अब ये तूफानी विकेटकीपर बल्लेबाज करेगा रिप्लेस

IPL 2024 नीलामी से पहले मिली बड़ी खबर, इन 3 बड़े खिलाड़ियों ने चंद घंटों पहले नाम लिया वापस

Exit mobile version