Posted inक्रिकेट

IPL 2023 के ऐसे 10 लम्हें जिन्हें सालों-साल याद करेंगे फैंस, धोनी ने जडेजा को कंधे पर उठाया, तो विराट-गंभीर की लड़ाई से दहला मैदान 

10-Such-Moments-Of-Ipl-2023-Which-Will-Always-Be-Remembered-See-The-Full-List-Here

4. Rinku Singh के एक ओवर में पांच छक्के

आईपीएल 2023 (IPL 2023) रिंकू सिंह के लिए भी याद रखा जाएगा. आईपीएल 2023 के 13वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा था. विशाल स्कोर का पीछा करते हुए केकेआर के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ और नारायण जगदीसन जल्दी आउट हो गए। यश दयाल मैच के आखिरी ओवर में केकेआर को छह गेंदों पर 29 रन चाहिए थे. पहली गेंद पर उमेश यादव ने सिंगल लिया और रिंकू सिंह को स्ट्राइक दे दिया. इसके बाद रिंकू ने बाकी पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर मैच जीत लिया.

Exit mobile version