Posted inक्रिकेट

IPL 2023 के ऐसे 10 लम्हें जिन्हें सालों-साल याद करेंगे फैंस, धोनी ने जडेजा को कंधे पर उठाया, तो विराट-गंभीर की लड़ाई से दहला मैदान 

10-Such-Moments-Of-Ipl-2023-Which-Will-Always-Be-Remembered-See-The-Full-List-Here

7. डेविड वॉर्नर और रविंद्र जडेजा के बीच मैदान में मस्ती

आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 67वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन का अपना आखिरी मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में खेला। अपने सनसनीखेज प्रदर्शन के साथ-साथ डेविड वार्नर ने मजेदार हरकतों से भी फैंस का खूब एंटरटेनमेंट किया। मैच के दौरान बाएं हाथ का बल्लेबाज रन आउट होने से बचे. गेंद रविंद्र जडेजा के हाथों में चली गई जसिके बाद जडेजा ने गेंद स्टंप्स पर मारने की एक्टिंग करने लगे. वार्नर ने तलवार के साथ सीएसके के ऑलराउंडर के जश्न की नकल की।

Exit mobile version