Team India : टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का टूर्नामेंट खेल रही है लेकिन टीम इंडिया का मुख्य लक्ष्य वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की ट्रॉफी जितना है। ऐसे में टीम इंडिया को एशिया कप 2023 के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 की एक सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने तैयारियों को परखने के लिए आखिरी मौका होगा। क क्योंकि इसके तुरंत बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 खेलना है। ऐसे में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज महत्वपूर्ण होने वाली है। ऐसे में टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप 2023 के स्क्वाड में शामिल खिलाड़ियों के साथ-साथ अपने रिजर्व प्लायर को भी इस सीरीज में मौका देना चाहेगी। आगे हम इसी पर बात करने वाले हैं की टीम इंडिया की स्क्वाड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली सीरीज में क्या हो सकती है?
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की सीरीज

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली यह ओडीआई सीरीज एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के तुरंत बाद और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले होगी। यह सीरीज 22 सितंबर से 27 सितंबर के बीच खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा,दूसरा मैच 24 सितंबर को और तीसरा तथा सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबलें भारत में ही खेले जाएंगे। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज वर्ल्ड कप 2023 के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण होगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ओडीआई सीरीज खेल रही है,जबकि टीम इंडिया (Team India) एशिया कप 2023 में अभी सुपर-4 के मुकाबलें खेल रही है।