Team India: क्रिकेट का रोमांच इन दिनों अपने चरम पर है। भारत टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गया है। इसके अलावा इंग्लैंड भी न्यूजीलैंड के दौरे पर है। वहीं, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच भी सीरीज खेली जा रही है। मगर इस साल फैंस के लिए कुछ दिल तोड़ने वाली खबरें भी सामने आई। क्रिकेट जगत के कुछ दिग्गज खिलाड़ियों ने दम तोड़ दिया। आइये आपको इस साल दुनिया को अलविदा कहने वाले खिलाड़ियों के नाम बताते हैं।
इन दिग्गजों की हुई मौत
1.अंशुमन गायकवाड़
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज अंशुमन गायकवाड़ का इसी साल 31 जुलाई को निधन हो गया था। उन्होंने भारत के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मुकाबले खेले।
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी को वापसी से रोक रहे रोहित शर्मा, एडिलेड टेस्ट के बाद दिया चौंकाने वाला बयान
2.डेविड जॉनसन
डेविड जॉनसन टीम इंडिया (Team India) के लिए बतौर तेज गेंदबाज खेला करते थे। उन्होंने इसी साल 20 जून को अपनी अंतिम साँस ली ही। डेविड ने भारत के लिए टेस्ट मैच खेले थे।
3.दत्ता गायकवाड़
दत्ता गायकवाड़ का निधन 13 फरवरी 2024 को बड़ोदा में हुआ था। उन्होंने भारत (Team India) के लिए 11 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया था, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है।
4.विजय नायडू
विजय नायडू ने 79 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली। उनका निधन भी इसी साल 26 जून को हुआ था। नायडू ने एमपी के लिए 47 फर्स्ट क्लास और 3 लिस्ट A मैच खेले।
5.नरेश परासन
नरेश पर्साना ने सौराष्ट्र के लिए 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 1485 रन बनाने के साथ साथ 140 विकेट झटके। इस धाकड़ खिलाड़ी ने इसी साल 29 जुलाई को राजकोट स्थित अपने घर में 69 वर्ष की आयु में दम तोडा।
6.ग्राहम थोर्पे
ग्राहम ने 4 अगस्त को 55 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट के अलावा 82 वनडे मैचों में हिस्सा लिया।
7.इयान रेडपाथ
इयान रेडपाथ का निधन 1 दिसंबर 2025 को हुआ। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का 66 टेस्ट मैचों और 5 वनडे मुकाबलों में प्रतिनिधत्व किया था।
8.सईद अहमद
पाकिस्तान के लिए 41 टेस्ट मैच खेलने वाले सईद अहमद की इसी साल 20 मार्च को मृत्यु हुई थी। वे अपने समय के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी थे।
9.मोहम्मद नजीर
मोहम्मद नजीर ने पाकिस्तान के लिए 14 टेस्ट और 4 वनडे मुकाबले खेलते हुए कुल 37 विकेट झटके थे। उनका निधन 21 नवंबर को हुआ था।
10.रोबिन हॉब्स
रोबिन हॉब्स ने 81 साल की उम्र में दुनिया छोड़ दी। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 7 टेस्ट मैच खेले थे। उनका निधन 17 मार्च 2025 को हुआ था।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया हुई फाइनल, रोहित-विराट की हुई छुट्टी, शमी-गायकवाड़ की एंट्री