T20 World Cup 2026 : टी20 विश्व कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में किया जाना है। इस दौरान इस मेगा ईवेंट में 12 देश सीधे तौर पर क्वालिफ़ाई कर जाएंगे, जबकि 8 टीमें क्वालीफायर्स खेलकर इस मेगा ईवेंट में एंट्री लेगी। इस दौरान भारत और श्रीलंका की टीम मेजबान होने के नाते सीधे क्वालिफ़ाई है, जबकि सुपर-8 में पहुंचने वाली टीमें भी टी20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफ़ाई कर गई है। हालांकि ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने वाली पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड जैसी बड़ी टीमों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
T20 World Cup 2026 में क्वालिफ़ाई कर गई ये टीम
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाली टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) के लिए 9 टीमें क्वालिफ़ाई कर गई है। जैसा की हमने आपको बताया की भारत और श्रीलंका की टीम मेजबान के तौर पर क्वालिफ़ाई है। वहीं, टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में पहुंचने वाली 7 टीमें भी क्वालिफ़ाई कर गई है। इनमें ऑस्ट्रेलिया,अफगानिस्तान, बांग्लादेश तथा यूएसए, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका की टीम है। जबकि 3 टीम 30 जून 2024 के रैंकिंग के हिसाब से क्वालिफ़ाई करेंगी।
इस तरह पाकिस्तान करेगी क्वालिफ़ाई
टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) मे पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, दोनों टीमें सुपर-8 के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर सकी। जिसके बाद फैंस के बीच यह चर्चा चल रही है की पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड की टीम को भारत एवं श्रीलंका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2026 T20 World Cup 2026 में खेलने के लिए क्वालीफायर्स खेलना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें 12 टीमें सीधे तौर पर क्वालिफ़ाई करेंगी।
जैसा की हमने बताया भारत और श्रीलंका मेजबान के तौर पर टी20 विश्व कप 2024 की टॉप 7 टीमें मेजबान को छोड़कर। वहीं 3 टीमें रैंकिंग के आधार पर क्वालिफ़ाई करेंगी, 30 जून को टॉप रैंकिंग वाली टीमें सीधे तौर अपर क्वालिफ़ाई कर जाएंगी। ऐसे में पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड और आयरलैंड की टीम भी डायरेक्ट क्वालिफ़ाई कर सकती है।
यह भी पढ़ें : IND vs ZIM : ज़िम्बाब्वे के खिलाफ लीक हुई टीम इंडिया, सूर्या कप्तान बने, तो इन 15 खिलाड़ियों को मिला बड़ा मौका
10 साल बाद भारत में होगा टी20 विश्व कप
टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की मेजबानी भारत और श्रीलंका को दी गई है,एशिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप को लेकर फैंस अभी से उत्साहित है। इससे पहले साल 2016 में भारत ने अकेले टी20 विश्व कप की मेजबानी की थी,उस दौरान टीम इंडिया सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारकर बाहर हो गई थी। 2021 टी20 विश्व कप की मेजबानी भी भारत को मिली थी लेकिन कोरोना महामारी के चलते यूएई में मुकाबले खेले गए थे।