BCCI : भारतीय क्रिकेट में एक बार फिर से खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर बहस तेज हो गई है। इस बार मुद्दा है उन 13 भारतीय खिलाड़ियों का, जिन्होंने अब भारत की जगह विदेश में खेलने का फैसला किया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की बेरुखी और घरेलू क्रिकेट में सीमित मौके मिलने से परेशान इन खिलाड़ियों ने दूसरे देशों में जाकर अपनी किस्मत आजमाने का निर्णय लिखा है। इनका यह कदम न केवल चर्चा में है, बल्कि भारतीय क्रिकेट की नीति और सिस्टम पर भी सवाल उठा रहा है। आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं ये 13 खिलाड़ी और ये किस देश से खेलते हुए नजर आएँगे?
इस देश के लिए खेलेंगे क्रिकेट
दरअसल, 13 भारतीय खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका की मशहूर टी20 लीग SA20 2026 के ऑक्शन में अपना नाम दर्ज करवाया है। इन 13 खिलाड़ियों की लिस्ट में कई ऐसे नाम शामिल हैं जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल स्तर पर या घरेलू क्रिकेट में लंबे समय तक योगदान दिया है। पीयूष चावला, सिद्धार्थ कौल और अंकित राजपूत जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जो कभी आईपीएल या टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं। इनके अलावा महेश आहिर, सरुल कंवर, अनुरीत सिंह काथुरिया, निखिल जागा, मोहम्मद फैज़, केएस नवीन, अंसारी मारूफ, इमरान खान, वेंकटेश गलिपेली और अतुल यादव जैसे प्रतिभावान खिलाड़ी भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
क्रिकेट से जुड़ी अन्य खबरें यहाँ पढ़ें
BCCI का है सख्त नियम
BCCI की नीति के अनुसार, कोई भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी टी20 लीग में तभी खेल सकता है जब वह भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह संन्यास ले ले। ऐसे में इन खिलाड़ियों का SA20 में नामांकन सीधे तौर पर यही संकेत देता है कि उन्होंने भारत के क्रिकेट सिस्टम से दूरी बना ली है। कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें लंबे समय से नजरअंदाज किया जा रहा था और लगातार मेहनत के बावजूद उन्हें आईपीएल या घरेलू टीमों में जगह नहीं मिल रही थी।
बोर्ड के लिए वार्निंग?
यह घटना बीसीसीआई के लिए भी एक चेतावनी है कि अगर समय रहते खिलाड़ियों की अनदेखी को नहीं रोका गया, तो और भी कई प्रतिभाएं भारत छोड़ने को मजबूर हो सकती हैं। दूसरी ओर, SA20 जैसी विदेशी लीग इन खिलाड़ियों के लिए एक नई उम्मीद बनकर सामने आई है, जहां उन्हें न सिर्फ खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर खुद को साबित करने का एक और मौका भी मिलेगा।
यह भी पढ़ें: आखिर क्यों झुका BCCI? इन 4 वजह से पाकिस्तान के साथ एशिया कप 2025 खेलने को हुआ राजी