146 Year Old Record Broken In International Cricket, Angelo Mathews Becomes Victim Of Time Out

Angelo Mathews: भारत में इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है। मेजबान भारत टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में प्रवेश कर चुका है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। मगर चौथे स्थान के लिए कई टीमों के बीच टक्कर देखने को मिल रही है।

इसी क्रम में श्रीलंका भी वर्ल्ड कप 2023 के अगले चरण में प्रवेश करने की कोशिशों में जुटी है। फ़िलहाल वे करो या मरो के मुकाबले में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेल रहे हैं। इसी मैच से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया है। इस घटना की वीडियो भी सामने आई है।

बिना एक भी गेंद खेले आउट हुए Angelo Mathews

Angelo Mathews
Angelo Mathews

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के लिए पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। पहले ही ओवर में लंकाई टीम को पहला झटका लगा। 25वां ओवर आते – आते 135 के स्कोर परउनके 4 विकेट गिर गए। मगर श्रीलंका के इन जख्मों पर नमक तब डाला गया, जब उसके एक बल्लेबाज को बिना एक भी गेंद खेले आउट दे दिया गया।

जी हां, श्रीलंका के मध्यक्रम के बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज (Angelo Mathews) को बिना एक भी गेंद खेले पवेलियन लौटना पड़ा। अंपायर से उन्हें ‘टाइम आउट’ करार देते हुए एक भी गेंद का सामना करने का मौका नहीं दिया, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला

क्या है पूरा मामला?

Angelo Mathews
Angelo Mathews

दरअसल, क्रिकेट के नियमों के अनुसार नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर गेंद का सामना करने के लिए पिच पर तैयार खड़ा होना होता है, लेकिन हेल्मेट की दिक्कत की वजह से मैथ्यूज (Angelo Mathews) इस समय सीमा के भीतर गेंद नहीं खेल पाए, जिसके बाद बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने अम्पायर से इसकी शिकायत की और मैथ्यूज को आउट दे दिया गया।

इस घटना की वीडियो की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि मैथ्यूज अम्पायर और शाकिब को हेलमेट की परेशानी के बारे में काफी समझा रहे हैं, लेकिन इसका कुछ फायदा नहीं होता और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ता है। मैथ्यूज (Angelo Mathews) इस घटना से काफी गुस्से में नजर आते हैं और सीमा रेखा पर अपना हेलमेट पटकते नजर आए। आपको बता दे कि इंटरनेशनल क्रिकेट में यह पहला वाकिया है, जब बल्लेबाज को टाइम आउट दिया गया है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड