Posted inक्रिकेट

कोरोना अपडेट : यूपी में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 13615, प्रभावित जिलों में होंगे नोडल अफसर तैनात

कोरोना अपडेट : यूपी में कोरोनावायरस संक्रमितों का आंकड़ा 13615, प्रभावित जिलों में होंगे नोडल अफसर तैनात

वैश्विक महामारी कोविड -19 ने यूपी में भी कहर मचा दिया है, रविवार को कुल मरीज़ो की संख्या 13915 हो गयी है. प्रदेश में 499  नए कोरोना पॉजिटिव मिले, रविवार को 15762 लोगों के नमूने लिए गए है, जिनमे 15263 लोगो की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वही अब  तक 399 लोगो की मौत हो चुकी है.

यूपी में कोरोना के बिगड़ते हालात –

बीते 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना के 499 नए रोगी मिले उनमें नोएडा में सबसे ज्यादा 83, गाजियाबाद में 30, लखनऊ में 29, मेरठ में 27,जौनपुर में 27, बुलंदशहर में 23, आगरा में 15,अलीगढ़ में 17,  कानपुर में 18, सहारनपुर में 04, रामपुर में 03, बाराबंकी में 15, हापुड़ में 01, सिद्धार्थनगर में 02, अयोध्या में 09, अमेठी में 01, बिजनौर में 04, प्रयागराज में 03, संभल में 05, संतकबीरनगर में 01, मथुरा में 10, सुल्तानपुर में 09 , गोरखपुर में 14, मुजफ्फरनगर में 04, रायबरेली में 02, गोंडा में 01, अमरोहा में 01, इटावा में 11, हरदोई में 07, महारजगंज में 07, फतेहपुर में 01, पीलीभीत में 01, शामली में 02, बलिया में 01, जालौन में 02, सीतापुर में 01, बदायूं में 08, भदोही में 01, झांसी में 05, मैनपुरी में 08, फरुखाबाद में 10, उन्नाव में 08, बागपत में 04, औरैया में 02, एटा में 05, बांदा में 01, हाथरस में 13, मऊ में 04, चंदौली में 05, शाहजहांपुर में 04, कुशीनगर में 01, सोनभद्र में 01 और हमीरपुर में 03 मरीज पाए गए हैं।

इसे भी पढ़े: Coronavirus in India: पिछले 24 घंटे में 380 लोगों की मौत, 3.43 लाख के पार पहुंचा संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

पॉजिटिव आने पर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग होगी सील-

प्रदेश में कोई भी मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में किसी भी फ्लोर पर कोरोना संक्रमित मिलने पर बिल्डिंग 14 दिनों के लिए सील होगी !

कोरोना प्रभावित इन जिलों में भेजी जा रही है नोडल अधिकारी की टीम –

यूपी में 11 जिलों को लेकर सरकार  चिंतित है जिन जिलों में संक्रमण की रफ़्तार तेज़ी से बढ़ रही है उन जिलों में नोडल अफसर की तैनाती होगी और पांच दिनों में इन जिलों की रिपोर्ट शासन को देनी होगी सबसे ज्यादा कोरोना मामले आगरा, मेरठ ,कानपुर  नगर, अलीगढ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद , मुरादाबाद , फ़िरोज़ाबाद , बुलंदशहर , झांसी और बस्ती शामिल है

और पढ़ें: बॉलीवुड की इन अभिनेत्रियों ने देसी मुंडो को छोड़ विदेश में ढूढ़ लिया अपना जीवनसाथी

Exit mobile version