Posted inक्रिकेट

एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, हार्दिक कप्तान, अभिषेक OUT, गिल IN, तिलक-ईशान की भी वापसी!

15-Member-Indian-Team-Finalized-For-Asia-Cup-2025-Hardik-Captain-Abhishek-Out-Gill-In

Asia Cup 2025: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल खेलते नजर आ रहे हैं जिसके बाद एशिया कप (Asia Cup 2025) की तैयारी में खिलाड़ी जुड़ जाएंगे. भारत के लिए यह टूर्नामेंट काफी खास होगा क्योंकि 34 साल बाद टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिली है, जिसमें एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी कमाल करते नजर आएंगे.

इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है जहां सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाते हुए युवा और धुरंधर खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में तरजीह दी जाएगी.

Asia Cup 2025 के लिए फाइनल हुए ये खिलाड़ी

टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा इस टूर्नामेंट से बाहर नजर आएंगे जहां जसप्रीत बुमराह की एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में वापसी संभव है. इसके अलावा शुभमन गिल के साथ संजू सैमसन ओपनिंग करते नजर आएंगे.

यह दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त आईपीएल में शानदार फार्म में चल रहे हैं जिसका फायदा टीम इंडिया को मिलता नजर आएगा इंग्लैंड सीरीज में खराब फार्म के बाद संजू सैमसन ने शानदार वापसी की है. साथ ही साथ श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी टीम में मौका मिल सकता है जो चैंपियंस ट्रॉफी और फिर आईपीएल में तहलका मचा रहे हैं.

हार्दिक होंगे कप्तान

टी-20 फॉर्मेट में जिस तरह से सूर्यकुमार यादव का बल्ला खामोश नजर आ रहा है, ऐसे में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाते हुए एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में हार्दिक पांड्या को वापस से इस फॉर्मेट की कमान सौंपी जा सकती है. हार्दिक की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन अच्छा है और उनकी बल्लेबाजी पर भी कोई खास इसका असर पड़ता नजर नहीं आता है. यही वजह है कि इस भूमिका के लिए हार्दिक पूरी तरह से फिट है.

अक्टूबर में आयोजित होगा टूर्नामेंट

एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोजन अक्टूबर के महीने में होने जा रहा है जहां टी-20 फॉर्मेट से रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के संन्यास के बाद टीम इंडिया में नए और युवा खिलाड़ियों को आजमाया जा सकता है, जिन्होंने काफी लंबे समय से अपने प्रदर्शन से मैनेजमेंट को प्रभावित किया है.

आपको बता दे कि एशिया कप के टूर्नामेंट की अहमियत और भी ज्यादा इसलिए बढ़ जाती है क्योंकि अगले साल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है. ऐसे में मैनेजमेंट यह जरूर चाहेगी कि इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के साथ अगले टी-20 वर्ल्ड कप में उतरा जाए.

Asia Cup के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड

हार्दिक पांड्या (कप्तान), संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. एशिया कप 2025 के लिए अभी आधिकारिक रूप से टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also: धोनी के रंग में रंगी हुई है पूरी CSK, थाला की वाहवाही कम होती देख खत्म कर दिया इस खिलाड़ी का करियर!

Exit mobile version