IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जुलाई 2026 में तीन वनडे और 5 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) फिक्स हो गई है, सलामी बल्लेबाज और टेस्ट कप्तान शुभमन गिल (Shubhman Gill) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को भी टीम में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है, कहा जा रहा है कि उन्हें बीसीसीआई (BCCI) वनडे (ODI) कप्तान के रूप में देख रहा है।
IND vs ENG वनडे सीरीज के लिए चुनी गई मजबूत बल्लेबाजी
भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) वनडे सीरीज के लिए भारतीय बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है। शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत के रूप में टीम के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है।
इसके अलावा भारत के पास हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे बेहतरीन ऑलराउंडर हैं, वहीं, युवा नितीश रेड्डी के शामिल होने से टीम को एक और बेहतरीन ऑलराउंडर मिल गया है, जिससे भारत के गेंदबाजी के काफी विकल्प हो गए हैं।
यह भी पढ़ें-19 साल के युवा खिलाड़ी ने अचानक छोड़ा क्रिकेट, वजह जानकर रह जाएंगे दंग
श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान!
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) वनडे सीरीज के लिए टीम की कमान सौंपी जा सकती है। नियमित वनडे कप्तान रोहित शर्मा का भविष्य को लेकर चीजें अभी साफ नहीं है, ऐसे में अय्यर को अगले कप्तान के रूप में देखा जा रहा है।
अय्यर सफेद गेंद क्रिकेट में बतौर कप्तान पहले भी अपने आपको साबित कर चुके हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में अपनी कप्तानी में पंजाब किंग्स को पहली बार फाइनल में पहुंचाया। इसके अलावा वे अपनी कप्तानी में केकेआर को आईपीएल (IPL) खिताब भी दिला चुके हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है-
भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 14 जुलाई को बर्मिंघम में शुरू होगी, जिसके बाद दूसरा मैच 16 जुलाई को कार्डिफ़ में होगा। अंतिम और निर्णायक मुकाबला 19 जुलाई को प्रतिष्ठित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
भारत की 15 सदस्यीय टीम-
शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा।
नोट- इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अभी कोई टीम घोषित नहीं हुई है, यह टीम केवल संभावनाओं पर आधारित है।
यह भी पढ़ें-भारत का सबसे महंगा डायरेक्टर है ये, लीड एक्टर से लेता है दोगुनी फिस