Team India: वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बता दें कि इस श्रंखला के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं इस श्रंखला में सीनियर खिलाड़ियों जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज को आराम दिया जा सकता है। इस दौरे पर किन खिलाड़ियों को मौका मिलेगा आइए देखें टीम…
ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ऐसा रहेगा कार्यक्रम

टीम इंडिया (Team India) की कोशिश एकदिवसीय वर्ल्ड कप के बाद ऐसी टीम बनाने की होगी जो उन्हें अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप जिता सके। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरा ऐसा है जहां ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा और उनकी परफॉर्मेंस को आंका जाएगा। उस लिहाज से ऑस्ट्रेलियाई (IND vs AUS) दौरे पर उन खिलाड़ियों की संख्या अधिक होगी जिन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरे के कार्यक्रम आ चुके हैं। 5 टी20 मैचों की सीरीज का पहला टी20 23 नवंबर, दूसरा टी20 26 नवंबर, तीसरा टी20 28 नवंबर को, चौथा टी20 1 दिसंबर व पाचवां और आखिरी टी20 3 दिसंबर को खेला जाएगा।
यह भी पढ़ें: सरफराज खान ने कश्मीरी लड़की से रचाई शादी, तो PM नरेंद्र मोदी से आर्टिकल 370 के लिए कहा शुक्रिया, जानिए क्यों
ऑस्ट्रेलियाई सीरीज में ऐसा होगा टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

टीम इंडिया (Team India) जब वर्ल्ड कप के बाद कंगारुओं के खिलाफ 5 टी20 खेलेगी तब इस दौरे पर श्रेयस अय्यर-ऋषभ पंत की वापसी हो सकती है। गौरतलब है कि ये दोनों खिलाड़ी चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। इसके अलावा टीम में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। बता दें कि कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के कंधों पर होगी।
बल्लेबाज: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जब टीम इंडिया टी20 सीरीज खेलने उतरेगी, तब ओपनिंग की जिम्मेदारी ईशान किशन, शुभमन गिल के हाथों में हो सकती है। वहीं मध्यक्रम में रन बनाने का काम तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन करेंगे।
गेंदबाज: गेंदबाजी की अगर बात करें तो तेज गेंदबाजी का भार अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक के ऊपर होगा। टीम में रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव के रूप में तीन स्पिनर मौजूद होंगे। इस तेज गेंदबाजी आक्रमण का नेतृत्व जसप्रीत बुमराह करेंगे। हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम
ईशान किशन, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह, उमरान मलिक।
रोहित-धवन-गिल-जायसवाल को नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को ओपनिंग करते देखना चाहते हैं अश्विन