Posted inक्रिकेट

T20 WORLD CUP 2026 के लिए 15 सदस्यीय स्क्वाड हुआ फाइनल, लेकिन इन 11 खिलाड़ियों को मिलेंगे प्लेइंग XI में मौका

15-Member-Squad-Finalized-For-T20-World-Cup-2026

T20 WORLD CUP 2026: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल में व्यस्त है जिसका समापन बहुत जल्द ही होने वाला है. दरअसल इस लीग के समापन के बाद टीम इंडिया को कई सीरीज और टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है जिसके लिए अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है.

अगले साल टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है जिसके लिए मैनेजमेंट ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है और माना जा रहा है कि एक मजबूत प्लेइंग 11 के साथ भारत इस टूर्नामेंट में उतर सकता है.

T20 WORLD CUP 2026: सूर्या होंगे कप्तान

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया. इसके बाद से ही देखा जा रहा है कि सूर्यकुमार यादव लगातार टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी करते नजर आ रहे हैं और उनकी कप्तानी में भारत ने अभी तक कोई भी टी-20 सीरीज नहीं हारा है. यही वजह है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 WORLD CUP 2026) में भी सूर्यकुमार यादव्व टीम इंडिया का नेतृत्व करते नजर आएंगे.

सूर्या की कप्तानी में भारत के पास मौका होगा कि वह T20 वर्ल्ड कप में अपनी बादशाहत को बरकरार रखें और दोबारा से खिताब पर कब्जा जमाए. वही टी-20 के इस टूर्नामेंट में उप कप्तान के तौर पर शुभमन गिल को अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है.

इन खिलाड़ियों की होगी टीम में वापसी

टी-20 वर्ल्ड कप में (T20 WORLD CUP 2026) कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है, क्योंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा जैसे चेहरे इस टूर्नामेंट में नजर नहीं आएंगे जिन्होंने टी-20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. काफी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में केएल राहुल की वापसी होने जा रही है जिन्होंने इस बार आईपीएल में दमदार खेल दिखाया है और यह तय है कि यह खिलाड़ी दोबारा से टी-20 में वापसी करने के लिए बेताब है जिन्होंने अभी तक सात मैचो में 323 रन बना डाले हैं.

इसके अलावा टी-20 में अपने बल्ले से कर मचाने वाले साई सुदर्शन को हर हाल में मौका मिलता नजर आएगा जो गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते हुए अपने बल्ले से आग उगल रहे हैं. वही शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज भी लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

T20 WORLD CUP 2026 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उप कप्तान), केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल.

T20 वर्ल्ड कप के लिए 2026 के लिए भारत का संभावित स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल, यशस्वी जयसवाल, शुभ्मन गिल (उप कप्तान), साई सुदर्शन, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर और ऋषभ पंत.

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

Read Also:ASIA CUP 2025 में सेलेक्ट होंगे ये 15 खिलाड़ी, लेकिन ये 11 बनेंगे प्लेइंग XI का हिस्सा

Exit mobile version