Posted inक्रिकेट

BCCI ने की टीम को लेकर घोषणा, संजू सैमसन को दिखाया गया बाहर का रास्ता, तो हनुमा विहारी बनाए गए कप्तान

Bcci ने की टीम को लेकर घोषणा, संजू सैमसन को दिखाया गया बाहर का रास्ता, तो हनुमा विहारी बनाए गए कप्तान

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मिली हार के बाद जहां बीसीसीआई ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ ही अब 28 जून से शुरू होने जा रही दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए साउथ जोन ने कई बड़े खिलाड़ियों को अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) जैसे बेहतरीन खिलाड़ी को एक बार फिर से नजरअंदाज कर दिया गया है. जो लंबे समय से टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं. जबकि टेस्ट प्लेयर हनुमा विहारी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

हनुमा विहारी पर साउथ जोन ने जताया भरोसा

Sanju Samson

टीम इंडिया से लंबे वक्त से बाहर चल रहे टेस्ट के बेहतरीन खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) को दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) टूर्नामेंट में साउथ जोन की टीम ने कप्तानी का जिम्मा सौंपा है. ऐसे में उनका प्रदर्शन पर मैनेजमेंट की भी नजर रहने वाली है. इसी महीने के आखिर में वो नए घरेलू सीजन का आगाज करेंगे. यह टूर्नामेंट बेंगलुरु में आयोजित किया जाएगा.

उपकप्तान मयंक अग्रवाल और केएस भरत पर रहने वाली है नजर

Sanju Samson

खास बात यह भी है कि टीम इंडिया की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल को भी दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) के लिए साउथ जोन ने अपने 15 सदस्यीय दल में शामिल किया है. उन्हें इस घरेलू टूर्नामेंट में उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इससे पहले बीते रणजी सीजन में भी मयंक अग्रवाल ने बल्ले से बेहतर प्रदर्शन किया था और कई बेहतरीन पारियां खेलने के साथ 900 से ज्यादा रन बनाए थे.

जबकि उनके अंतर्राष्ट्रीय करियर की बात करें तो अब तक मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया की ओर से कुल 21 टेस्ट मैच खेले हैं और 41.33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1488 रन बनाए हैं. इस पारी में 4 शतक और दो दोहरे शतक भी शामिल हैं. ऐसे में इस भारतीय दिग्गज पर भी नजर रहने वाली है. इसके अलावा हाल में WTC फाइनल का हिस्सा रहे केएस भरत को भी स्क्व़ॉड में शामिल किया गया है.

इस घरेलू टूर्नामेंट से वॉशिंगटन सुंदर कर रहे हैं वापसी

Sanju Samson

हनुमार विहारी के अलावा टीम इंडिया के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर भी इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं. चोट के चलते काफी समय उन्हें भारतीय टीम में भी मौका नहीं मिल रहा था.

संजू सैमसन को एक बार फिर किया गया नजरअंदाज

Sanju Samson

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) के लिए समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. नेशनल टीम की तो बात दूर है अब उन्हें घरेलू क्रिकेट में भी तवज्जो नहीं दिया जा रहा है. आखिरी बार उन्होंने भारत की ओर से आयरलैंड दौरा किया था. इसके बाद सीधा आईपीएल 2023 में राजस्थान की ओर से कप्तानी करते हुए नजर आए थे. लेकिन, दलीप ट्रॉफी 2023 (Duleep Trophy 2023) में उन्हें जगह मिलने की उम्मीद थी. हालांकि ऐसा संभव नहीं हो सका और वो एक बार फिर नजरअंदाजगी के भेंट चढ़ गए.

Duleep Trophy 2023 के लिए ऐसी है साउथ जोन की 15 सदस्यीय टीम

हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल (उपकप्तान), साई सुदर्शन, रिकी भुई (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर समर्थ, वॉशिंगटन सुंदर, सचिन बेबी, प्रदोष रंजन पॉल, साई किशोर, वी कावेरप्पा, वी वैशाक, केवी शशिकांत, दर्शन मिसाल और तिलक वर्मा।

Exit mobile version