Posted inक्रिकेट

वेस्टइंडीज दौरे से पहले टीम इंडिया में भूचाल! अक्षर-सरफराज इन, सिराज पर गिरी गाज, ऐसी होगी 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Team India

Team India: भारत-वेस्टइंडीज के बीच अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। एक तरफ जहां टीम में अक्षर पटेल (Axar Patel) और सरफराज खान (Sarfraj Khan) की वापसी हुई है, वहीं पिछले समय से गेंद के साथ बेअसर रहे मोहम्मद सिराज पर गाज गिरी है, और उन्हें बाहर कर दिया गया आइए जानते हैं इस नई टीम की बड़ी बातें और वो चेहरे जो चर्चा में हैं।

इंग्लैंड सीरीज के बाद वेस्टइंडीज से घर में 2 टेस्ट

टीम इंडिया (Team India) वर्तमान में इंग्लैंड दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसके बाद टीम घर में अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी- पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर तक और दूसरा 10 से 14 अक्टूबर तक होगा।

इस दो मैचों की सीरीज में शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान और विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे। टीम में यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और साई सुदर्शन जैसे भरोसेमंद बल्लेबाज भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें-मां बनी माशूका! तीन बच्चों की मां को 12वीं के छात्र से हुआ इश्क! प्यार में बनी ‘शबनम से शिवानी’

अक्षर पटेल और सरफराज की Team India में वापसी

सरफराज खान को आखिरकार टीम इंडिया (Team India) में एक और मौका मिला है। वहीं अक्षर पटेल की वापसी भी स्पिन विकल्पों को संतुलन देने वाली मानी जा रही है। वाशिंगटन सुंदर और नीतिश रेड्डी जैसे ऑलराउंडरों को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है।

सबसे बड़ी हैरानी की बात ये रही कि तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल नहीं किया गया। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को भी बाहर रखा गया है, जो संकेत है कि चयनकर्ता अब भविष्य  की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

अभी आधिकारिक टीम नहीं, बदलाव सिर्फ चर्चा में

हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया में संभावित बदलावों की जोरदार चर्चा है, लेकिन अभी तक बीसीसीआई की ओर से कोई आधिकारिक स्क्वॉड घोषित नहीं किया गया है।

न तो किसी खिलाड़ी को टीम में शामिल किया गया है और न ही किसी को बाहर किया गया है। अक्षर पटेल, सरफराज खान, और नीतिश रेड्डी जैसे नाम मीडिया और विशेषज्ञों की अटकलों में शामिल हैं, जबकि सिराज और कुछ अन्य सीनियर खिलाड़ियों को लेकर केवल अनुमान लगाए जा रहे हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ संभावित टीम इंडिया-

शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, आकाश दीप, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह।

यह भी पढ़ें-टेस्ट सीरीज के बीच छीनी गई कप्तानी! बोर्ड के फैसले से ड्रेसिंग रूम में मचा भूचाल

Exit mobile version