टीम इंडिया (Team India) इस समय एशिया कप 2023 खेलने श्रीलंका गई हुई है। यह टूर्नामेंट 17 सितम्बर तक खेला जाएगा। इनके बाद रोहित एंड कंपनी को घर और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे और सीरीज खेलनी है और फिर आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की भी मेजबानी करनी है।
हालांकि, इसके बाद भी नीली जर्सी वाली टीम का कार्यक्रम कई व्यस्त रहने वाला है। उन्हें दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखलाएं खेलनी हैं। इसी भारत को बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टी20 की मेजबानी करनी होगी, जिसमें कुछ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है।
भुवनेश्वर कुमार की होगी वापसी

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज और स्विंग के बेताज बादशाह भुवेनश्वर कुमार को वनडे टीम से ड्रॉप किया जा चुका है। भुवी ने अपना आखिरी वनडे जनवरी 2022 में खेला था। उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की स्क्वाड में भी नहीं चुना गया।
हालांकि, अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए भुवी अब लगातार टी20 प्रारूप में खेलें। उनकी नई गेंद को स्विंग कराने की क्षमता का कोई सानी नहीं है। ऐसे में भारतीय चयनकर्ता उन्हें वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी20 सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं।
शिखर धवन की भी होगी टीम में एंट्री

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज वर्ल्ड कप के तुरंत बाद है। ऐसे में चयनकर्ता कुछ सीनियर खिलाड़ियों को ब्रेक देते हुए टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। धवन वर्ल्ड कप 2023 की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। ऐसे में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पारी शुरू करने का जिम्मा मिल सकता है।
धवन के पास यहां से टीम में अपनी जगह पक्की करने का भी मौका होगा। अगर वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें आगामी दौरों और 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में कंसीडर किया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऐसी भारतीय टीम –
शिखर धवन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर) जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी गेंदबाजों का सुपर-4 में आतंक, शाहीन-राउफ के आगे 193 रनों पर ढेर हुई बांग्लादेश की टीम