Team India: एशिया कप 2025 को लेकर तैयारियां जोरो पर है। जिसके चलते टीम इंडिया (Team India) के चयन को लेकर चर्चा तेज हो गई है, फैन ये जानने के लिए उत्सुक है कि भारतीय टीम इस आगामी टूर्नामेंट में किन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी। इन सब के बीच तमाम पूर्व दिग्गज और क्रिकेट पंडित एशिया कप के लिए अपनी-अपनी पसंदीदा टीम चुन रहे है।
इसी कड़ी में अब एक पूर्व भारतीय स्पिनर ने एशिया कप के लिए अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय टीम चुन ली हैं, जिसमें उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और रिंकू सिंह को शामिल न कर के सभी को हैरान कर दिया है।
एशिया कप 2025 के लिए Team India का ऐलान
दरअसल पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने हाल ही में एशिया कप 2025 के लिए अपनी पसंदीदा 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) चुनी है, जिसके बाद हर कोई हैरान हैं। आपको बता दें, टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए भज्जी ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों टीम की कमान सौंपी है।
इसके अलावा उन्होंने यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया है। जबकि विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने संजू सैमसन की जगह केएल राहुल को तवज्जों दी है।
No Sanju Samson In Harbhajan Singh's Asia Cup Squad, Shubman Gill Includedhttps://t.co/Cs40XGjfAy
— Times Now Sports (@timesnowsports) August 16, 2025
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ को चमकी किस्मत, एशिया कप 2025 से पहले खुद को साबित करने का मिला आखिरी मौका
संजू सैमसन और रिंकू सिंह हुए बाहर
आपको बता दें, हरभजन सिंह ने जो टीम चुनी है, उसमें उन्होंने टी20 टीम के नियमित खिलाड़ियों को ही बाहर कर दिया है। जिससे हर कोई हैरान है। भज्जी ने जो टीम चुनी है उसमें उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन, फिनिशर की भूमिका निभाने वाले रिंकू सिंह और मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने वाले तिलक वर्मा को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि ये तीनों खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे है, और शानदार प्रदर्शन दिखा रहे है।
इस दिन होगा Team India का ऐलान
आपको बता दें, बीसीसीआई द्वारा एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान अब तक नहीं किया गया है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड 19 या 20 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान कर सकती है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस टूर्नामेंट में मैनेजमेंट किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताएगी। एशिया कप 2025 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से यूएई के खिलाफ करेगी।
यह भी पढ़ें: स्वतंत्रता दिवस की खुशी मातम में बदली, राजस्थान में समारोह के दौरान हादसा, एक मासूम की मौत, कई घायल