15-Member Team India For England Series Pant Captain Rohit-Iyer-Suryakumar Out

Team India: भारतीय टीम इस समय एशिया कप खेलने गई हुई है। इस साल टीम इंडिया (Team India) विश्व कप में भी हिस्सा लेगी जिसका आयोजन भारत में ही होने वाला है। द्विपक्षीय सीरीज की अगर बात करें तो उन्हें विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान के बाद अगले साल जनवरी में इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेलना है। इस दौरे के कार्यक्रम पहले ही आ गए हैं। बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच आखिरी सीरीज 2021-22 में खेली गई थी।  इंग्लैंड सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम आ चुकी है। आइए देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है।

इंग्लैंड दौरे पर ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अगले साल इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। बता दें कि इन दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मैचों की श्रंखला खेली जाएगी। बता दें कि इस दौरे के कार्यक्रमों का पहले ही बीसीसीआई ने ऐलान कर दिया था। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से लेकर 29 जनवरी तक, दूसरा टेस्ट 2 फरवरी से 6 फरवरी तक, तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से 19 फरवरी तक, चौथा टेस्ट 23 फरवरी से 27 फरवरी तक व पाचवां और अंतिम टेस्ट 7 मार्च से 11 मार्च तक खेला जाएगा। यह दौरा अफगानिस्तान सीरीज के ठीक बाद खेली जाएगी।

यह भी पढ़ें: बाबर या आफरीदी नहीं बल्कि पाकिस्तान का ये सिक्सर किंग टीम इंडिया के लिए बनेगा सबसे बड़ा खतरा, पहले भी लगा चुका है छक्कों की झड़ी

इंग्लैंड दौरे पर ऐसी होगी भारत की 15 सदस्यीय टीम

Ind Vs Eng
Ind Vs Eng

भारत और इंग्लैंड के बीच अगले साल 5 टेस्ट मैचों की द्विपक्षीय श्रंखला खेली जाएगी। टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी अफगानिस्तान दौरे के बाद इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के हाथों में हो सकती है। वहीं इस दौरे पर चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे की वापसी हो सकती है। साथ ही युवा खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान को मौका दिया जा सकता है। तेज गेंदबाज उमरान मलिक का टेस्ट में डेब्यू हो सकता है। टीम इंडिया (Team India) की संभावित 15 सदस्यीय टीम कुछ ऐसी रहने वाली है।

इंग्लैंड दौरे पर भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम:

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सरफराज खान, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, नवदीप सैनी ।

राहुल द्रविड़ ने इन 3 खिलाड़ियों का करियर बर्बाद कर अपने चेले को दी एशिया कप 2023 में एंट्री