Team India: भारतीय टीम की निगाहें इस साल होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के ऊपर होंगी। बता दें कि 12 साल बाद एक बार फिर भारत इसकी मेजबानी करने जा रहा है। पिछली बार महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने विश्व कप का खिताब जीता था। इस बार भी भारतीय फैंस को कुछ उसी तरह के करिश्मे की उम्मीद होगी। बता दें कि इसके बाद भारतीय टीम साल के अंत में दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर जाएगी। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान कर दिया गया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुछ ऐसा रहेगा कार्यक्रम

टीम इंडिया (Team India) दिसंबर में साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी। बता दें कि इन दोनों ही टीमों के बीच तीन टी20, तीन एकदिवसीय व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस श्रंखला के लिए कार्यक्रमों का पहले ही ऐलान किया जा चुका है। बता दें कि पहले दोनों ही टीमों तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। पहला टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा। दूसरा मैच 12 दिसंबर को व तीसरा व आखिरी टी20 14 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 17 दिसंबर को पहला वनडे खेला जाएगा, दूसरा वनडे 19 को व तीसरा 21 दिसंबर को होगा। इसके बाद दोनों के बीच 26 दिसंबर से पहला टेस्ट, व 3 जनवरी से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
कुछ ऐसा रहा था पिछले दौरे का हाल

भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट जगत दी उन दो दिग्गज टीमों में से एक हैं जिनका मुकाबला करना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं है। वहीं अगर ये दोनों एक दूसरे के खिलाफ खेलने उतरती हैं तो मुकाबला आर-पार का होता है। पिछली बार ये दोनों खेमा पिछले साल 2022 में सितंबर-अक्टूबर में हुए तीन टी20 व तीन वनडे खेलने उतरी थी। टी20 सीरीज की अगर बात करें तो भारत ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था। वहीं एकदिवसीय मैचों की श्रंखला में 1-0 से पिछड़ने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) ने इसे 2-1 से जीत लिया था। देखना है इस बार भारत और साउथ अफ्रीका में से कौन सी टीम का दबदबा रहने वाला है।
रोहित शर्मा से छिन सकती है टीम की कप्तानी

बीते दिन एशिया कप 2023 समाप्त हुआ। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) ने श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया। इसके बाद रोहित एंड कंपनी की निगाहें आगामी वर्ल्ड कप पर होंगी। हिटमैन के पास कप्तानी का ये आखिरी मौका हो सकता है। इसके बाद जब भारतीय टीम दिसंबर में साउथ अफ्रीका जाएगी तो वहां रोहित शर्मा कप्तान की भूमिका में शायद न हों। गौरतलब है कि वह काफी समय से टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा रहे हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट नए सिरे से टीम बनाने को देखेगी। इस टीम में युवा खिलाड़ियों की संख्या अधिक से अधिक होने की पूरी संभावना होगी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का वर्ल्ड कप 2023 जीतने के सपना होगा चूर-चूर, ये 5 खिलाड़ी करेंगे काम खराब
चेतेश्वर पुजारा हो सकते हैं टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान

भारतीय टीम 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। दोनों ही टीमों के बीच वर्चस्व की लड़ाई होगी। एक तरफ टीम इंडिया (Team India) होगी जो लगातार दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने में कामयाब रही है। दूसरी तरफ पूर्व बादशाह टीम साउथ अफ्रीका होगी जिसने लंबे समय तक इस फॉर्मैट में राज किया। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। बता दें कि पुजारा टीम के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने अब तक 103 टेस्ट मुकाबलों में टीम इंडिया (Team India) का प्रतिनिधित्व किया।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम

भारतीय टीम जब विश्व कप के बाद साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगी तो उनका इरादा विदेशी धरती पर भी अपना डंका बजाने का होगा। हालांकि इस दौरे पर कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है। विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे कुछ खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) की तरफ से निरंतर क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। ऐसे में उनके वर्कलोड को कम करने के उद्देश्य से टीम मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों को आराम देने को देखेगी। वहीं इनकी जगह तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल, मुकेश कुमार जैसे कुछ युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है।
इन 4 खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

क्रिकेट की लोकप्रियता की अगर बात होगी तो भारत का नाम सबसे ऊपर आएगा। यहां का बच्चा-बच्चा बड़ा होकर क्रिकेटर बनने के सपने देखता है। यह वजह है कि टीम इंडिया (Team India) में कभी भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं होती है। हालांकि इसके चलते कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें टीम से बाहर रहना पड़ता है। करुण नायर जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया था, उनकी जल्द वापसी हो सकती है। दरअसल टीम इंडिया (Team India) जब साउथ अफ्रीकी दौरे पर जाएगा, तब उनके साथ-साथ वॉशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, नवदीप सैनी व उमेश यादव की वापसी हो सकती है। इन खिलाड़ियों को रेस्ट दिए गए खिलाड़ियों के स्थान पर मौका दिया जा सकता है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा होगा टीम इंडिया का संभावित स्क्वॉड

भारतीय टीम जब साउथ अफ्रीका की धरती पर टेस्ट श्रंखला खेलने उतरेगी तो चेतेश्वर पुजारा के हाथों में टीम की कमान हो सकती है। इसके अलावा इस सीरीज में यशस्वी जयसवाल को एक बार फिर मौका दिया जा सकता है। वहीं विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी टीम में शामिल नहीं किए जाएंगे। साथ ही करुण नायर, टी नटराजन जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, उन्हें मौका दिए जाने की संभावना है। आइए एक नजर डालें 15 सदस्यीय स्क्वॉड के ऊपर।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, करुण नायर, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (उप-कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, टी नटराजन, उमेश यादव।