Posted inक्रिकेट

ओलंपिक्स 2028 का शेड्यूल OUT, सूर्या की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी करेंगे दुनिया में भारत का नाम रोशन

15-Players-Bring-Glory-India-In-Olympics-2028

Olympics 2028 : 128 साल बाद ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी होने जा रही है और भारत इसके लिए पूरी तरह तैयार है। लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक्स 2028 (Olympics 2028) का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसमें क्रिकेट को टी20 फॉर्मेट में शामिल किया गया है।

भारत ने भी अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कप्तानी स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। इस टीम में युवाओं की ऊर्जा और अनुभव का बेहतरीन संतुलन नजर आ रहा है….

Olympics 2028 शेड्यूल जारी, क्रिकेट की वापसी

क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह ऐतिहासिक खबर है कि 128 वर्षों बाद क्रिकेट एक बार फिर ओलंपिक खेलों में वापसी करने जा रहा है। ओलंपिक्स 2028 (Olympics 2028) क्रिकेट को T20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में शामिल किया गया है।

यह कदम न केवल इस खेल को वैश्विक पहचान दिलाएगा, बल्कि क्रिकेट खेलने वाले देशों को ओलंपिक मेडल जीतने का एक नया मंच भी देगा। Olympics 2028 में क्रिकेट मुकाबलों का आयोजन 12 जुलाई से 29 जुलाई तक किया जाएगा।

टूर्नामेंट में पुरुषों और महिलाओं की 6-6 टीमें हिस्सा लेंगी। क्वालीफायर और ग्रुप स्टेज मुकाबलों के बाद 20 और 29 जुलाई को पदक (मैडल) मुकाबले खेले जाएंगे। सभी मैच पोमोना फेयरप्लेक्स (Pomona Fairplex) में होंगे, जिसे क्रिकेट के लिहाज से तैयार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W..’ भारत का पड़ोसी बना मजाक का पात्र, T20I में बना शर्मनाक रिकॉर्ड, पूरी टीम सिर्फ 8 रन पर समेटी

सूर्या की कप्तानी में ये 15 खिलाड़ी करेंगे भारत का नाम रोशन

टीम इंडिया ने अपनी 15 सदस्यीय पुरुष क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है, जिसकी कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। टीम में युवाओं और अनुभव का संतुलन शानदार तरीके से दिखता है। गिल, यशस्वी, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा और श्रेयस जैसे स्टार बल्लेबाज़ टीम में हैं।

वहीं हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और नीतिश रेड्डी जैसे ऑलराउंडर्स टीम को मजबूती देते हैं। गेंदबाज़ी में वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मुकेश कुमार पर सबकी निगाहें होंगी। ओलंपिक में आखिरी बार क्रिकेट 1900 में खेला गया था, जब सिर्फ इंग्लैंड और फ्रांस मैदान में थे।

अब जब क्रिकेट की वापसी हो रही है, तो भारत जैसे क्रिकेट-प्रेमी देश को पदक की बड़ी उम्मीदें हैं। T20 फॉर्मेट में भारत की गहराई और अनुभव, उसे इस ऐतिहासिक मंच पर चैंपियन बना सकती है। सूर्या की कप्तानी में यह युवा टीम भारत के लिए गोल्डन चैप्टर लिख सकती है।

ओलंपिक में हिस्सा लेने वाली संभावित भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मुकेश कुमार।

नोट- ओलंपिक्स 2028 के लिए आधिकारिक भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा अभी नहीं हुई है और यह टीम केवल संभावना पर आधारित है, हालांकि संभावित खिलाड़ियों की चर्चा और तैयारियों से यह साफ है कि बीसीसीआई इस ऐतिहासिक मौके को लेकर गंभीर है।

ओलंपिक 2028 – शेड्यूल

इवेंट/आयोजन प्रारंभ तिथि समापन तिथि स्थान / खास जानकारी
क्रिकेट (मेल + फीमेल T20) 12 जुलाई 2028 29 जुलाई 2028 फेयरग्राउंड स्टेडियम, पोमोना (Olympics, The Times of India)
प्रीलिमिनरी स्पोर्ट्स (बास्केटबॉल, हॉकी आदि) 12 जुलाई 2028 13 जुलाई 2028 विभिन्न स्टेडियम में प्रारंभ
ओपनिंग सेरेमनी (दुहरा आयोजन) 14 जुलाई 2028 14 जुलाई 2028 LA मेमोरियल कोलिजियम + सोफी स्टेडियम
एथलेटिक्स (ट्रैक व फील्ड) 15 जुलाई 2028 24 जुलाई 2028 LA मेमोरियल कोलिजियम
ट्रायथलॉन – पहला पदक 15 जुलाई 2028 15 जुलाई 2028 वेनिस बीच में प्रतियोगिता
फ्लैग फुटबॉल (ऑलिंपिक डेब्यू) 15 जुलाई 2028 22 जुलाई 2028 BMO स्टेडियम, लोस एंजेलिस
स्क्वैश (OLYMPICS में पहली बार) 15 जुलाई 2028 24 जुलाई 2028 यूनिवर्सल स्टूडियोज़ लॉट
स्विमिंग (द्वितीय सप्ताह में) 22 जुलाई 2028 30 जुलाई 2028 सोफी स्टेडियम में स्विमिंग पूल
“मेराज के दिन” – पदक सेशन 28–29 जुलाई 2028 28: बीच वॉलीबाल/स्विमिंग; 29: बास्केटबॉल व फ्लैग फुटबॉल
क्लोजिंग सेरेमनी 30 जुलाई 2028 30 जुलाई 2028 LA मेमोरियल कोलिजियम
पैरालिंपिक 15 अगस्त 2028 27 अगस्त 2028 सोफी स्टेडियम + कोलिजियम

यह भी पढ़ें-6,6,4,4,4,4,4..’, रणजी में कोहली की सुनामी, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोके 300 रन, गेंदबाज़ों की हालत हुई पस्त

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...

Exit mobile version