Posted inक्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए 16 सदस्यीय वनडे टीम की घोषणा, 3 मैचों की श्रृंखला में रोहित – कोहली को नहीं मिली जगह

16-Member-Odi-Team-Announced-For-Australia-Series-Rohit-And-Kohli-Did-Not-Get-A-Place-In-The-3-Match-Series

Australia Series: भारतीय टीम इन दिनों एशिया कप 2025 की तैयारियों में जुटी हुई है, जिसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (Australia Series) खेलनी है। जिसके लिए बोर्ड ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज को लेकर माना जा रहा था कि भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी करेंगे। लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ियों को 16 सदस्यीय स्क्वाड में जगह नहीं मिली है। तो आइए जानते है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसी होगी 16 सदस्यीय टीम…..

Australia Series के लिए वनडे टीम का हुआ ऐलान

Australia Series

दरअसल दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया (Australia Series) के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज अगस्त 2025 में खेली जाएगी और दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। चयनकर्ताओं ने इस बार युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए  कुछ नए चेहरों को टीम में शामिल किया है, वहीं अनुभवी खिलाड़ियों को भी बनाए रखा गया है ताकि टीम का संतुलन बरकरार रहे।

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर के बाद CSK का ये खिलाड़ी बनेगा टीम इंडिया का नया हेड कोच, चेतेश्वर पुजारा ने बताया नाम

इन खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज (Australia Series) के लिए जिस टीम का ऐलान किया गया है, उसमें सबसे खास बात यह है कि Dewald Brevis और Lhuan-dre Pretorius जैसे युवा बल्लेबाजों का चयन किया गया है, जिन्हें पहली बार वनडे टीम में जगह दी गई है। Brevis, जिन्हें  “बेबी एबी” के नाम से जाना जाता है,वह अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं और लंबे समय से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट फैंस उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखने की उम्मीद कर रहे थे।

वहीं 20 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज Pretorius को भविष्य का स्टार माना जा रहा है। इसके अलावा ऑफ-स्पिनर Prenelan Subrayen को भी पहली बार सीमित ओवरों की टीम में शामिल किया गया है।

इन अनुभवी खिलाड़ियों को मिला मौका

अनुभवी खिलाड़ियों में कप्तान टेम्बा बावुमा और उपकप्तान एडन मारकरम टीम की अगुवाई करेंगे। इनके अलावा कागिसो रबाडा,ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन और केशव महाराज जैसे भरोसेमंद खिलाड़ी भी ऑस्ट्रेलिया (Australia Series) के खिलाफ स्क्वॉड में शामिल किया गया हैं। चयनकर्ताओं का मानना है कि नई और पुरानी पीढ़ी के खिलाड़ियों का यह संयोजन ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर सकता है।

दक्षिण अफ्रीका के लिए अहम मानी जा रही सीरीज

ऑस्ट्रेलिया (Australia Series) के खिलाफ यह वनडे सीरीज दक्षिण अफ्रीका के लिए बेहद अहम मानी जा रही है। एक तरफ टीम को वर्ल्ड कप 2027 की तैयारियों पर ध्यान देना है, वहीं दूसरी ओर युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का अनुभव दिलाना भी उतना ही ज़रूरी है। कोचिंग स्टाफ का मानना है कि Brevis और Pretorius जैसे खिलाड़ी भविष्य में दक्षिण अफ्रीका की रीढ़ बन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: एशिया कप के लिए बोर्ड ने किया टीम का ऐलान, 31 साल के खिलाड़ी को चुना कप्तान

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version