Posted inक्रिकेट

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, करुण, कृष्णा, जुरेल, कुलदीप…….

16-Member Team Announced For Ind Vs Eng Test Series
16-member team announced for IND vs ENG test series

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच आगामी टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं। पांच मैचों की इस अहम सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है, जिसमें कई नए चेहरों को जगह दी गई है।

संतुलित नजर आ रही है। इस टीम में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंड क्षमताओं का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिल रहा है।

IND vs ENG सीरीज से सरफराज खान बाहर!

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से सरफराज खान को बाहर कर दिया गया है, लेकिन रुकिये उन्हें बीसीसीआई की नहीं, बल्कि पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू की टीम से बाहर रका गया है।

दरअसल, नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम चुनी है। उन्होंने अपनी टीम में करुण नायर, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे नामों को शामिल किया है, जबकि सरफराज खान को उन्होंने बाहर रखा है।

यह भी पढ़ें-कंगाल हुए नवाब सैफ अली खान, सरकार ने जब्त की करोड़ों की संपत्ति!

टॉप ऑर्डर में युवा और अनुभव का मेल

भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज के लिए सिद्धू की इस टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर साई सुदर्शन और यशस्वी जायसवाल को मौका दिया गया है। तीसरे नंबर के लिए शुभमन गिल को बरकरार रखा गया है।

इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए सिद्धू की इस भारतीय टीम में चौथे नंबर पर केएल राहुल को जगह दी गई है। टीम के मध्यक्रम को मजबूती देने के लिए करुण नायर और श्रेयस अय्यर को शामिल किया गया है।

पंत-जुरेल पर विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी

इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए विकेटकीपर के तौर पर सिद्धू ने ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल पर भरोसा जताया है। पंत की वापसी के बाद से उनकी फिटनेस और फॉर्म पर सभी की नजरें रहेंगी, वहीं जुरेल को भविष्य के विकल्प के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

इस टेस्ट सीरीज (IND vs ENG) के लिए स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के कंधों पर होगी। जहां जडेजा अनुभवी हैं और हर हालात में उपयोगी साबित होते हैं, वहीं कुलदीप अपनी फिरकी से इंग्लैंड बल्लेबाजी को परेशान करने की क्षमता रखते हैं।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के लिए सिद्धू की टीम

साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, श्रेयस अय्यर, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, करुण नायर।

यह भी पढ़ें-6,6,6,4,4,4,4……. केएल राहुल ने ढहाया गेंदबाजों पर कहर, महज इतनी गेंदों पर जड़ डाला तूफानी सैकड़ा

Exit mobile version