Posted inक्रिकेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का हुआ ऐलान, CSK का सिर्फ 30 लाख वाला खिलाड़ी बना कप्तान

16-Member-Team-India-Announced-For-Australia-Tour-Csk-Player-Worth-Only-30-Lakhs-Becomes-Captain

Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 का आखिरी मुकाबला आज से लंदन के द ओवल में खेला जाना है। इस श्रृंखला में अबतक खेले गए चार मुकाबलों में भारत को एक में जीत तो दो में हार का सामना करना पड़ा है, वही चौथा मैच ड्रॉ रहा।

इन सब के बीच बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया है, जिसमें चयनकर्ताओं ने सीएसके के 30 लाख वाले खिलाड़ी के हाथों टीम की कमान सौंपी है। आइए आपको बताते है इस बारे में विस्तार से….

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का ऐलान

Team India

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की अंडर-19 टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। इस महत्वपूर्ण दौरे में टीम तीन युथ वनडे और दो युथ टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत 21 सितंबर से होगी जोकि 10 अक्टूबर 2025 तक खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें: W,W,W,W,W,W…, इंग्लैंड में युजवेंद्र चहल का तूफान, 6 विकेट झटककर उड़ा दी विरोधियों की नींद

सीएसके का सिर्फ 30 लाख वाला खिलाड़ी बना कप्तान

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत (Team India) की अंडर 19 टीम की कमान एक बार फिर आईपीएल में सीएसके की ओर से खेलने वाले आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जिन्होंने हाल ही में इंग्लैंड दौरे में दमदार प्रदर्शन किया था। आपको बता दें, आईपीएल 2025 के लिए सीएसके ने म्हात्रे को 30 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ा था।

टीम में उप-कप्तान के रूप में विहान मल्होत्रा को चुना गया है। वहीँ विकेटकीपर की भूमिका अभिज्ञान कुंडू और हरवंश सिंह निभाएंगे। इस स्क्वाड में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं, जिन्होंने सिर्फ 14 साल की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 355 रन बनाकर सबका ध्यान खींचा था।

कई नए चेहरों को भी मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) की जिस स्क्वाड का ऐलान किया है, उसमें उन्होंने पांच नए चेहरों को भी मौका दिया है, जिनमें वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार, खिलन पटेल, उदव मोहन और अमन चौहान शामिल हैं। ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और अब उन्हें अंतरराष्ट्रीय अनुभव का मौका मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की पूरी स्क्वाड

आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू , हरवंश सिंह, आर.एस. अम्ब्रिश, कनिष्क चौहान, नमन पुष्पक, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार, अनमोलजीत सिंह, खिलन पटेल, उदव मोहन, अमन चौहान

यह भी पढ़ें: ओलंपिक 2028 के लिए कोच गंभीर ने चुने 15 शेर, रोहित-विराट OUT, ये नई सेना लाएगी गोल्ड

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...

Exit mobile version