Team India: नवंबर-दिसंबर 2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होगी और पूरी तरह से भारत में आयोजित होगी। भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय संभावित टीम तैयार कर ली है। इस टीम में कुछ नए खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी भी देखने को मिल सकती है।
Team India में इस खिलाड़ी की होगी वापसी!
नवंबर-दिसंबर 2025 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच प्रस्तावित क्रिकेट सीरीज को लेकर भारतीय टीम (Team India) में कई बड़ी चर्चाएँ हो रही हैं। इस सीरीज में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले शामिल होंगे, जो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का हिस्सा होंगे। भारतीय टीम में करीब सात साल बाद कुछ खिलाड़ियों की वापसी की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें हार्दिक पांड्या का नाम सबसे प्रमुख है।
पांड्या की टेस्ट टीम में वापसी से टीम को ऑलराउंडर की भूमिका में मजबूती मिलेगी और विदेशी परिस्थितियों में संयोजन में लचीलापन आएगा।
यह भी पढ़ें: ईशान किशन की चमकी किस्मत, इस टीम के बने कप्तान, तो विराट को मिली उपकप्तानी
इन खिलाड़ियों को मौका
संभावित 16 सदस्यीय टीम में कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान रविंद्र जडेजा, अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल शामिल हैं। टीम (Team India) में ऋषभ पंत विकेटकीपर के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर टीम के मुख्य स्तंभ होंगे।
इसके अलावा कुलदीप यादव, आकाशदीप सिंह, हर्ष दुबे और अर्शदीप सिंह भी टीम का हिस्सा बन सकते हैं। इस तरह टीम का संतुलित संयोजन बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में मजबूती देता है।
इस दिन खेला जाएगा पहला टेस्ट
सीरीज का पहला टेस्ट 14 से 18 नवंबर 2025 को कोलकाता में खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट 22 से 26 नवंबर 2025 को गुवाहाटी में होगा। इस सीरीज में भारत के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टीम (Team) की रणनीति और संयोजन को परखने का अवसर मिलेगा। घरेलू परिस्थितियों में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह हर मैच में दबदबा बनाए रखे और जीत का सिलसिला जारी रखे।
अफ्रीका सीरीज के लिए Team India की 16 सदस्यीय संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा और तनुष कोटियान
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम कुछ ऐसी हो सकती है, हालांकि इस श्रृंखला को लेकर अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: पैसों से ही नहीं दिल का भी अमीर हैं ये भारतीय क्रिकेटर, गरीब छात्रा की पढ़ाई का उठाया खर्चा