Sri Lanka Tour: टीम इंडिया का अगस्त-सितंबर शेड्यूल अब पहले से और रोमांचक हो गया है। पहले संभावना जताई जा रही थी कि भारतीय टीम एशिया कप से पहले बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, लेकिन बांग्लादेश दौरा रद्द कर दिया गया है, और उसकी जगह नीली जर्सी वाली टीम श्रीलंका (Sri Lanka Tour) का दौरा कर सकती है, जहां दोनों देशों के बीच बीच तीन मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।
रोहित-विराट की वापसी तय
इस दौरे (Sri Lanka Tour) के लिए 16 खिलाड़ियों के नाम लगभग फाइनल हो चुके हैं, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ियों का नाम भी शामिल है। दोनों ही दिग्गज टी20I और टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में उन्हें वनडे क्रिकेट में खेलते हुए देखना फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी होगी।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया से आगे निकली ये टीम, मैदान पर पहनेगी सोने की जर्सी, हर धागा हुआ ‘GOLD’ से डिज़ाइन
इन 16 खिलाड़ियों को मौका
सूत्रों की मानें तो जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल जैसे प्रमुख खिलाड़ियों को भी स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है। साथ ही कुछ युवाओं को भी मौके दिए गए हैं, जिससे एशिया कप 2025 की तैयारियों को मजबूत किया जा सके, जो टी20 प्रारूप में खेला जाएगा और वर्ल्ड कप 2027 के लिए एक भरोसेमंद खिलाड़ियों का पूल तैयार किया जा सके।
भारत की संभावित स्क्वॉड इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह, रुतुराज गायकवाड़, वाशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा।
बांग्लादेश की जगह श्रीलंका जाएगी टीम इंडिया
आपको बता दें कि बांग्लादेश के साथ द्विपक्षीय सीरीज की चर्चाएं काफी समय से चल रही थीं, लेकिन कुछ लॉजिस्टिक और राजनीतिक कारणों के चलते इसे फिलहाल टाल दिया गया है। इसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को इसी निर्धारित कार्यक्रम पर श्रीलंका (Sri Lanka Tour) आने का निमंत्रण दिया है और समझा जा रहा है कि भारतीय बोर्ड इसे जल्द ही मंजूरी दे सकता है।