IND vs BAN: भारतीय टीम इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी खेलने में व्यस्त है। इस मेगा इवेंट के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जिसके लिए चयनकर्ता अभी से तैयारियों में जुट गई है। ऐसा माना जा रहा है कि बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे 10 खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। तो आइए जानते है बांग्लादेश के खिलाफ कैसी हो सकती है 16 सदस्यीय टीम इंडिया…
चैंपियंस ट्रॉफी वाले 10 खिलाड़ी हुए बाहर
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच अगस्त के महीने में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी खेलने वाले दस खिलाड़ी बाहर हो सकते है। खबरों की माने तो इस श्रृंखला से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बाहर हो सकते है। ऐसे में उनकी जगह टीम की कप्तानी युवा बल्लेबाज शुभमन के हाथों हो सकती है। चैंपियंस ट्रॉफी में गिल ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें कप्तान नियुक्त कर सकते है।
चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें मौका मिलना मुश्किल लग रहा है। वही पंत, अर्शदीप और वरुण की बात करें तो इन तीनों खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया है ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से इन दोनों खिलाड़ियों का पत्ता साफ हो सकता है।
यह भी पढ़ें: गंभीर की पसंदीदा खिलाड़ियों की सूची में यह खिलाड़ी, लगातार 20 मैचों में जीरो रन, फिर भी कप्तान रोहित नहीं करेंगे बाहर
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में ऋषभ पंत की जगह 29 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को मौका दिया जा सकता है। वही स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है। साथ ही ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ियों को स्क्वाड में मौका दिया जा सकता है।
बांग्लादेश ODI के लिए भारत की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), ईशान किशन,अक्षर पटेल, रियान पराग, शिवम दुबे, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, शार्दूल ठाकुर
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती हैं। हालांकि अभी इस श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा की वजह से बर्बाद हो रहा इन 2 युवा ओपनर्स का करियर, टैलेंट में सचिन-द्रविड़ के भाई