Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने वनडे क्रिकेट में अपना आखिरी आईसीसी खिताब 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में जीता था। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के भी फाइनल में पहुंची थी। मगर वहां उन्हें चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।
अब अगली चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) फरवरी – मार्च 2025 में संभावित रूप से पाकिस्तान और दुबई में खेली जानी है। इसे भारतीय टीम हर हाल में अपने नाम करना चाहेगी, जिसके लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति बेस्ट टीम इंडिया के बेस्ट खिलाड़ियों को मैदान पर उतारेगी।
हार्दिक पांड्या बनेंगे कप्तान
टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा का हालिया रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। हिटमैन की अगुवाई में भारत को अपनी अंतिम वनडे सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में रोहित का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, तो उन्हें कप्तानी से हटाया जा सकता है। उनके स्थान पर धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान बन सकते हैं।
अर्शदीप – शमी की वापसी
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पिछले लम्बे समय से खेल के मैदान से दूर चल रहे हैं। मगर अब वे चोट से उबर चुके हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं। ऐसे में उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में खेलना लगभग तय है। इसके अलावा टी20 प्रारूप में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा चुके अर्शदीप सिंह भी भारतीय स्क्वाड का हिस्सा हो सकते हैं। यही नहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी संभव नजर आ रही है।
Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –
हार्दिक पांड्या (कप्तान) शुभमन गिल, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए गौतम गंभीर ने बनाया मास्टर प्लान, वापसी करेंगे ये 3 धाकड़ खिलाड़ी