टीम इंडिया (Team India) इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी कर रही है। इस बार यह मेगा टूर्नामेंट भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया (Team India) 2011 वर्ल्ड कप की तरह घरेलू सरजमीं पर ख़िताब जीतने का कारनामा करके दिखाएगी और लगभग 10 वर्षों ने आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने के सूखे को खत्म करेगी।
हालांकि, अगर भारत इस बार भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाता है, तो उन्हें अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप तक इंतजार करना होगा। इस बड़े इवेंट के लिए भी टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई को जल्द से जल्द तैयारी शुरू करनी होगी। इसी साल दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे के साथ ही भारतीय की तैयारियां भी शुरू होने की उम्मीद है।
बेहद अहम है दक्षिण अफ्रीका दौरा

अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि और भी कई मायनों में दक्षिण अफ्रीका का दौरा काफी महत्वपूर्ण है। इस दौरे की शुरुआत तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज से होगी। इसके बाद इतने ही वनडे और फिर दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे।
काफी हद तक आगामी वर्ल्ड कप के परिणामों पर निर्भर करेगा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की वनडे और टेस्ट स्क्वाड किसी होगी। मगर टी20 स्क्वाड में बदलाव लगभग निश्चित हैं। टी20 सीरीज की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी, जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला क्रमशः 12 और 14 दिसंबर को खेला जाएगा।
हार्दिक पांड्या की जगह यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

पिछले कुछ समय से धाकड़ हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ही टीम इंडिया (Team India) की टी20 प्रारूप की कप्तानी संभाल रहे हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में भी वे ही नीली जर्सी वाली टीम की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। हाल के समय में उनकी कप्तानी पर कुछ समय जरूर उठाए गए, लेकिन एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति ने उन्हें उपकप्तान नियुक्त कर मंशा जाहिर कर दी। ऐसे में अगले साल उन्हें लगातार टी20 मुकाबले खेलने होंगे, इसलिए टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई उन्हें दक्षिण अफ्रीका दौरे पर ब्रेक दे सकता है।
हार्दिक पांड्या के स्थान पर रविंद्र जडेजा को टी20 टीम ((Team India)) की कमान सौंपी जा सकती है। जडेजा ने आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, लेकिन उनका अनुभव देखते हुए वे चयनकर्ताओं के लिए कप्तानी के पहली पसंद बन सकते हैं।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में कुछ नए चेहरों को भी मौका मिल सकता है। तिलक वर्मा और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी, जिन्होंने हाल के समय में टी20 प्रारूप में काफी धमाकेदार प्रदर्शन किया है, वे भी प्रोटियाज टीम के खिलाफ एक्शन मोड में नजर आ सकते हैं।
तिलक वर्मा ने आईपीएल 2022 और 2023 में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है। इसके अलावा एशियाई खेलों में भी उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन दिखाया। ऐसे में चयनकर्ता उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आजमाना चाहेंगे। आईपीएल 2022 में तिलक ने 14 मुकाबलों में 36.09 की औसत और 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए हैं। वहीं, आईपीएल 2023 में उन्होंने 11 मुकाबलों में 42.88 की औसत और 164.11 के स्ट्राइक रेट से 343 रन बनाए।
रिंकू सिंह मचाएंगे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ धमाल

रिंकू सिंह ने भी आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलाई। इसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिला।
उन्होंने अब तक 4 टी20 मुकाबलों में 208.33 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट और 75 की औसत से रन बनाए हैं। इसके अलावा आईपीएल 2023 में उन्होंने 14 मुकाबलों में 59.25 की औसत और 149.53 के स्ट्राइक रेट से 474 रन बनाए। वहीं, ओवरआल आईपीएल करियर की बात करें, तो रिंकू ने 31 मुकाबलों में 142.16 के स्ट्राइक रेट और 36.25 की औसत से 725 रन बनाए हैं।
सीनियर खिलाड़ियों को मिल सकता है ब्रेक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ियों को भी ब्रेक दिया जा सकता है। केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराज ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हे आराम की सख्त जरुरत होगी। क्योंकि, भारत को इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और फिर दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है, जो काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि, सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी का मतलब है कि कई अन्य खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन दिखाकर युवा खिलाड़ी चयनकर्ताओं के दिमाग में जगह बना सकते हैं।
इन युवाओं को मिल सकता है मौका

इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों के पास अपना टैलेंट दिखाने के सुनहरा मौका होगा। ये वो खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल और अन्य घरेलु टूर्नामेंट में लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं। रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक ऐसे कई नाम हैं, जो अपनी पूर्ण प्रतिभा दुनिया का नहीं दिखा पाए हैं। मगर अब उनके पास अच्छा मौका अपना नाम कमाने और अपने करियर में अधिक अनुभव जोड़ने का।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 के लिए ऐसी होगी Team India –

रुतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, उमरान मलिक।
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर – संजू सैमसन की रातों-रात चमकी किस्मत, BCCI ने अचानक करवाई वर्ल्ड कप 2023 में एंट्री